12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fashion Tips: रश्मिका मंदाना के लहंगों से ले शादी लुक की इंस्पिरेशन

Fashion Tips: अगर आप भी इस शादी और पार्टी के माहौल में, सबसे हट कर और ट्रेंडी दिखना चाहती हैं तो, अपने नए लुक के लिए आप राश्मिका मंदाना के लहंगों से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

Fashion Tips: भारतीय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना जो मुख्य रूप से कन्नड़ और हिंदी भाषा की फिल्मों में काम करती हैं, उन्हें ‘भीष्म’, ‘गुडबाय’, ‘डियर कॉमरेड’, ‘सीता रामम’ और ‘गीता गोविंदम’ में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. उनकी बड़ी और चमकदार आंखें और उनकी प्यारी-सी मुस्कान ने उन्हें ‘भारत का राष्ट्रीय क्रश’ का खिताब भी दिलाया है. उनका फैशन भी लोगों को काफी पसंद आता है. नीचे आपको उनके लहंगे के कलेक्शन के बारे में बतलाया जा रहा है. जो आप किसी शादी या पार्टी में पहने कर सबसे अलग और ट्रेंडी दिख सकती है.

लाल लहंगा

अपने तीखे दक्षिण भारतीय फीचर्स को निखारते हुए राश्मिका ने इस भारी सीक्विन वाले लाल लहंगे में कमाल कर दिया. इस पहनावे में एक स्लीवलेस ब्लाउज है, जिसमें डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन, स्पेगेटी स्ट्रैप्स और हर जगह चमकदार लाल रंग की सजावट है. लहंगे की स्कर्ट को सुंदर पैटर्न से सजाया गया है और दुपट्टा सादा है जिसमें चौड़े बॉर्डर हैं.

Also read: Health Tips: इम्यूनिटी पावर बढ़ाने में आपकी मदद करेंगी ये चीजे

Also read: Health Tips: पेट दर्द कम करने में मदद करेंगे ये 5 ड्रिंक्स

Also read: Food Tips: बचे हुए दाल से बनाएं ये स्वादिष्ट और प्रसिद्ध डिश

मल्टी-कलर फ्लोरल लहंगा डिजाइन

रश्मिका मंदाना वरुण बहल के इस गुलाबी लाल रंग के फ्लोरल लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. खूबसूरत कोर्सेट जैसे ब्लाउज में पतली स्पेगेटी पट्टियां, चोली और लाल रंग के लटकन हैं. लहंगे की स्कर्ट में लाल रंग के बेस पर रंगीन धागों से सजाए गए स्टेटमेंट पैटर्न हैं.

कढ़ाई वाला लहंगा डिजाइन

अगर आप एक ऐसा लहंगा तलाश रही हैं, जो रॉयक हो, तो रश्मिका मंदाना का यह भारी कढ़ाई वाला लहंगा देखें. इस गहरे नीले रंग के लहंगे में सुनहरे रंग के साथ धागे का काम है. हाफ स्लीव ब्लाउज में रेक्टेंगल नेक है और दुपट्टा पहनावे को और भी खूबसूरत बनाता है.

Also read: Health Tips: भूल के भी खाली पेट ना खाएं ये चीजे

पीला सिल्क लहंगा डिजाइन

रश्मिका मंदाना ने अनंत अंबानी की शादी में शीतल बत्रा के पीले और सफेद लहंगे में अपनी खूबसूरती बिखेरी. हाफ-साड़ी स्टाइल में पहना गया यह रेशमी लहंगा, चौड़े लहंगे और दुपट्टे के बॉर्डर पर भारी सजावट से सजाया गया है. स्लीवलेस ब्लाउज की चोली पर सुनहरे रंग का काम है, जो पीले रंग की चमक को और बढ़ा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें