Fashion Tips: फेंके नहीं पुरानी साड़ी, बनवाएं स्टाइलिश और डिजाइनल लहंगा
Fashion Tips: एक दिन से ज्यादा इस्तेमाल न होने की वजह से और ज्यादा कॉस्टली होने के कारण अपना मन मार लेती हैं. लेकिन अब मन नहीं मारना पड़ेगा.
Fashion Tips: शादी-विवाह, किसी फंक्शन या पार्टी में लड़कियां खूबसूरत दिखने के लिए तरह-तरह के कपड़े ट्राई करती हैं. शादी में तो लहंगा पहनना लड़कियों को खूब भाता है. ऐसे में एक दिन से ज्यादा इस्तेमाल न होने की वजह से और ज्यादा कॉस्टली होने के कारण अपना मन मार लेती हैं. लेकिन अब मन नहीं मारना पड़ेगा. घर में रखी पुरानी साड़ी से कम बजट में बढ़िया और डिजाइनर लहंगा बनाया जा सकता है. इसके लिए बस आपको साड़ी को टेलर के पास ले जाकर उसे डिजाइन और अपना नाप देना पड़ेगा. वहीं साड़ी के रंग की मैचिंग के मुताबिक सजावट के सामान और एक्सेसरीज को भी चुन सकते हैं.
साड़ी चुने
पुरानी साड़ी से लहंगा बनवाने के लिए सबसे पहले आपको साड़ी चुनना पड़ेगा. लहंगा बनाने के लिए बनारसी, क्रेप और सिल्क साड़ी बेहतरीन होती है. इसके अलावा शिफॉन और जॉर्जेट के कपड़े भी अच्छे होंगे. वहीं साड़ी पर की गई कढ़ाई और बॉर्डर लहंगे को ज्यादा स्टाइलिश बनाती है.
डिजाइन का करें चुनाव
साड़ी के चयन के बाद लहंगा किस डिजाइन का बनवाना है. इसका चयन जरुरी हो जाता है. लहंगे को ज्यादा स्टाइलिश देने के लिए फ्लेयर्ड, मर्मेड और ए लाइन डिजाइन का बनवा सकती हैं. वहीं साड़ी के बचे हुए कपड़े से दुपट्टा या ब्लाउज बनवा लें.
लहंगे के लिए सही नाप दें
लहंगा बनवाने के लिए सही नाप जरूरी होता है. ऐसे में लहंगे की लंबाई और कमर की नाप एकदम सही होना चाहिए. इसके अलावा ब्लाउज का नाप भी ठीक होना चाहिए.
सही कटिंग और सिलाई
साड़ी को कटिंग करते समय उसके बॉर्डर को ध्यान में रखना चाहिए, क्योंकि साड़ी के बॉर्डर से आपको अलग से लेस या एंब्रायडरी लगानी नहीं पड़ेगी.
पल्लू से बनाएं दुपट्टा
साड़ी के पल्लू से दुपट्टा बनवा लें. यह एकदम साड़ी के मैचिंग में रहेगा. जिससे अलग से दुपट्टा खरीदने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
Also Read: Pakistani Suit Designs for Wedding: शादी के सीजन में ट्रेंड कर रहे हैं ये पाकिस्तानी सूट