19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fashion Tips: सामान्य बैग से हटकर हैं ये ट्रेंडी बैग, आपकी स्टाइल को देंगे फ्रेश लुक

Fashion Tips: इस लेख में आपको कुछ ऐसे हैन्ड बैग के डिजाइन दिए जा रहे हैं, जो ट्रेंडी हैं और आपके लुक को फ्रेश बनाने में भी आपकी मदद करेंगे. इन बैग्स के इस्तेमाल से आपका स्टाइल और निखरेगा.

Fashion Tips: अब फैशन का संबंध सिर्फ कपड़ों से नहीं रह गया है बल्कि कई सारी ऐसी चीजें हैं, जो फैशन में गिनी जाने लगी है. अब फैशन में कपड़ों के साथ हेयर स्टाइल, फुट वेयर, बैग और पर्स भी आने लगा है. वर्तमान युग को फास्ट फैशन का युग भी कहा जाता है, इसका मतलब यह है कि फैशन जितनी जल्दी ट्रेंड में आता है, उतनी जल्दी यह परिवर्तित भी हो जाता है. ऐसे में खुद को स्टाइलिश और ट्रेंडी बनाए रखना और मुश्किल हो जाता है. अगर हम केवल पर्स या हैन्ड बैग के डिजाइन की ही बात करें तो ये भी किसी व्यक्ति के फैशन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इस लेख में आपको कुछ ऐसे हैन्ड बैग के डिजाइन दिए जा रहे हैं, जो ट्रेंडी हैं और आपके लुक को फ्रेश बनाने में भी आपकी मदद करेंगे. इन बैग्स के इस्तेमाल से आपका स्टाइल और निखरेगा.

क्लच बैग

10 1
Credit-istock
10 2
Credit-istock

क्लच एक प्रकार का छोटा बैग होता है, जो कुछ छोटी चीजें, खासकर मोबाईल फोन रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इस हैन्ड बैग के भी कई प्रकार होते हैं, कुछ बैग ऐसे होते हैं, जो हर दिन इस्तेमाल किए जाते हैं, तो वहीं कुछ बैग कुछ खास अवसरों के लिए होते हैं. अपने दोनों प्रकारों में यह हैन्ड बैग महिलाओं को बहुत पसंद आता है और हमेशा ट्रेंड में भी रहता है.

Also read: Monsoon Skin Care: बरसात के मौसम में बढ़ने वाली पिंपल्स की समस्या से छुटकारा दिलाएंगे, ये घरेलू उपाय

Also read: Malpua Recipe: इस विश्वकर्मा पूजा प्रसाद में चढ़ाएं मालपुआ, यहां देखें रेसिपी

Also read: Parenting Tips: जिद्दी बच्चे की पेरेन्टिंग में आपकी मदद करेंगे ये सकारात्मक तरीके

टोट बैग

10 4
Credit-istock
10 5
Credit-istock
10 6
Credit-istock

टोट बैग ऐसा हैन्डबैग है, जो अभी सबसे ज्यादा ट्रेंड में देखा जा रहा है, इस बैग में ज्यादा जगह होने के कारण कॉलेज जाने वाले लोगों को यह बहुत ज्यादा पसंद आता है और ये स्टूडेंट्स के द्वारा ज्यादा इस्तेमाल भी किये जाते हैं.

ट्रपीज बैग

10 7
Credit-istock
10 8
Credit-istock
10 9
Credit-istock

ट्रपीज बैग, लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आता है, क्योंकि ये स्टाइलिश होते हैं, इसमें जगह ज्यादा होती है और यह इस्तेमाल करने में सुविधाजनक होता है. वैसी महिलाएं जो खुद के साथ हमेशा ज्यादा चीजें रखना पसंद करती हैं, उन्हें इस प्रकार का बैग विशेष रूप से पसंद आता है.

Also read: Vastu Tips: भूल कर भी अपने पर्स में ना रखें ये चीजें, बना सकती हैं आपको कंगाल

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें