Fashion Tips: इन ट्रेंडी रिंगस के साथ दे, खुद को दें फ्रेश लुक

Fashion Tips: अगर आप भी अपने लुक में एक नया एलीमेंट जोड़ना चाहते हैं, जिससे आपका लुक नया और ट्रेंडी बन जाए, तो आप नीचे दी गई रिंगस को अपने लुक के साथ जोड़ सकतें हैं.

By Tanvi | July 2, 2024 2:41 PM
an image

Fashion Tips: आभूषण, हर लड़की या महिला की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है. चाहे हम बात करें झुमके की, नेकलेस की, चूड़ियों की या फिर मांग टीके की. हर जूलरी अपने आप में खास होती है और शरीर के जिस हिस्से में पहनी जाती है, उसे भी खास बना देती है. ऐसे ही एक छोटी सी जूलरी होती है जो हाथों की सुंदरता को बढ़ाती है ये है अंगूठी. बाजार में कई खूबसूरत और डिजाइनर अंगूठी उपलब्ध है, जो हमारे हाथों की खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देती है. यह हर शेप और साइज में उपलब्ध रहती है, जो हर तरह के हाथों के लिए सूटेबल होती है. यहां कुछ ऐसी ही सुंदर डिजाइन दी गई है.

पर्ल रिंग (Pearl Ring)

Pearl ring. Credit- istock

ये गोल्डन मटेरियल में में पर्ल और कुंदन से बनी रिंग्स भी शादी- पार्टी के लिए खूबसूरत हैं. ये भी साड़ी, सूट या लहंगे पर बेहद खूबसूरत लगेंगी.

Also read: Fashion Tips: फीके आउटफिट में स्टाइल का तड़का लगाएंगी ये ऑक्सीडाइज्ड इयररिंगस

Also read: Fashion Tips: अपने ब्राइडल आउटफिट को स्टाइल करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, दिखेंगी बला की खूबसूरत

Also read: Fashion Tips: कपड़ों के साथ जूते भी जरूरी, जानें कैसे स्नीकर्स हैं आपके लिए फिट

हैवी ब्राइडल रिंग (Heavy Bridal Ring)

Bridal ring. Credit- flipkart

हेवी ब्राइडल रिंग्स को लड़कियां अपनी शादी और सगाई के मौके पर पहनती हैं. ये रिंग्स कैजुअली या डेली यूज में नहीं पहनी जा सकती हैं, लेकिन फंक्शंस में ये बेहद खूबसूरत लगती हैं.

हग रिंग्स (Hug Rings)

Hug ring. Credit- flipkart

ये हग रिंग्स भी बाजार में नई आई हैं. इन रिंग्स को भी प्यार का इजहार करने के लिए यंग्सटर्स यूज करते हैं. ये रिंग काफी यूनीक होती हैं.

Also read: Fashion Tips: अगर आप भी हैं Apple Body Shape वाली, तो ये हैं आप के लिए कुछ बेहतरीन स्टाइलिंग टिप्स

कुंदन रिंग (Kundan Rings)

Kundan rings. Credit- flipkart

कुंदन की रिंग्स भी शादी और पार्टीज में बेहद खूबसूरत लगती हैं. ये रिंग्स तो दुल्हनें भी पहनना पसंद करती हैं. इनकी खासियत है कि ये रिंग्स हर रंग के कुंदन स्टोन में उपलब्ध हैं.

फैंसी रिंग्स (Fancy Rings)

Fancy rings. Credit- flipkart

ये फैंसी रिंग्स हर ड्रेस के साथ बहुत खूबसूरत लगती हैं. ये रिंग्स कई कलर जैसे, रेड, ब्लू, ग्रीन, वाइट, गोल्डन हर रंग में मिलती हैं. जो हर ड्रेस के साथ अच्छी लगती है. खासकर शादी और किसी फंक्शन में.

Also read: Monsoon Hair Care: बारिश में बालों का झड़ना रोक देंगे ये होममेड हेयर मास्क, जानें कैसे करें इस्तेमाल

नेम रिंग (Name Ring)

Name ring. Credit- flipkart

ये नेम रिंग भी काफी स्टाइलिश लगती है. ये ऑनलाइन भी मिल जाती है. इसमें अंगूठी के डिजाइन में ऊपर बड़े अक्षरों में नाम लिखा रहता है.

Exit mobile version