14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fashion Tips: मकर संक्रांति पर ट्राई करें ये 8 कपड़े, लग जाएगा चार चांद

Fashion Tips: इस मकर संक्राति आप इन 8 पारंपरिक और वेस्टर्न ड्रेस को ट्राइ कर सकते हैं

Fashion Tips: मकर संक्रांति पर फैशन ड्रेस पहनना उत्सव का एहसास है मकर संक्रांति एक खुशी और नई शुरुआत का त्योहार है.भारतीय त्योहारों में पारंपरिक परिधानों का एक विशेष महत्व है. मकर संक्रांति पर पारंपरिक फैशन पहनकर हम अपनी संस्कृति और परंपरा का सम्मान करते हैं. मकर संक्रांति पर फैशन ड्रेस पहनने से सामाजिक और पारिवारिक मेलजोल का माहौल बनता है. यह आपके रिश्तों को मजबूत करने और त्योहार की खुशियों को साझा करने का एक तरीका हो सकता है. स्टाइल और ट्रेंड को अपनान फैशन का हिस्सा बनने से आप अपनी व्यक्तिगत स्टाइल को दिखा सकते हैं. इस दिन फैशनेबल कपड़े पहनने से आप अपने आधुनिक स्वाद और ट्रेंड को भी दिखा सकते हैं.

ये रहे कुछ आइडियाज

साड़ी

मकर संक्रांति के रंगों जैसे पीला, नारंगी या लाल रंग की साड़ी पहनें. इसे एक आधुनिक ब्लाउज़ डिज़ाइन बैकलेस या हल्टर नेक ब्लाउज़ के साथ पेयर करें

एथनिक फ्यूज़न

पारंपरिक लहंगा-चोली को क्रॉप टॉप या ट्यूनिक के साथ पहनें. आप असमेट्रिकल या ऑफ-शोल्डर टॉप का विकल्प ले सकती हैं, जो एक फैशनेबल लुक देगा

कुर्ता विद पलाज़ो

एक खूबसूरत कुर्ता जो पीला, हरा या गुलाबी रंग में हो, उसे पलाज़ो पैंट्स या चौड़े पैंट्स के साथ पहनें। साथ में पारंपरिक आभूषण और दुपट्टा पहनकर लुक को पूरा करें.

प्रिंटेड अनारकली

मकर संक्रांति के प्रतीकों जैसे पतंगों या सूरज के डिज़ाइन वाली प्रिंटेड अनारकली ड्रेस चुनें और उसे स्टेटमेंट नेकलेस और इयररिंग्स के साथ पेयर करें.

मैक्सी स्कर्ट विद क्रॉप टॉप

एक फ्लोई मैक्सी स्कर्ट के साथ रंग-बिरंगे प्रिंटेड या कढ़ाई वाले क्रॉप टॉप का संयोजन करें। एक हल्का दुपट्टा या स्कार्फ इसे और भी आकर्षक बना सकता है.

कुर्ती विद डेनिम

अगर आप कैजुअल लुक चाहती हैं तो पारंपरिक कुर्ती को डिस्ट्रीस्ड डेनिम जीन्स या स्टाइलिश स्कर्ट के साथ पेयर करें, यह भारतीय और पश्चिमी फैशन का अच्छा मिश्रण होगा.

धोती लुक (पुरुषों के लिए)

पुरुषों के लिए स्टाइलिश धोती और कुर्ता एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। हल्के फैब्रिक और रंगों में धोती पहनें, जो त्योहार की खुशी को दर्शाती हो.

पतंग-थीम्ड एक्सेसरीज

पतंग के डिज़ाइन वाले आभूषण, बैग या स्कार्फ का इस्तेमाल करके आप मकर संक्रांति की थीम को मजेदार तरीके से अपने लुक में शामिल कर सकती हैं

यह भी पढ़ें.. Laddu Making Tips: पत्थर जैसे सख्त लड्डू बनने से रोकने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें