Fashion Tips: अपने बालों पर जरूर ट्राइ करें ये आसान हेयर स्टाइल
Fashion Tips: अगर आप ऐसी हेयर स्टाइल की तलाश में हैं, जिसे बनाना आसान हो तो, नीचे आपकी मदद के लिए कुछ आसान हेयर स्टाइल दिए गए हैं. जिन्हें आप आसानी से बना सकती हैं.
Fashion Tips: आपको ऐसा लगता है कि अच्छे कपड़े, अच्छे सैंडल्स, अच्छे आभूषण और अच्छा मेकअप करने के बाद भी कहीं न कहीं आप वैसी नहीं दिख पातीं है, जैसे लुक की कल्पना अपने पहले की हुई होती है. ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि लोग अपने कपड़े और अन्य चीजों पर तो ध्यान देते हैं, लेकिन वो अपने बालों पर ध्यान देना भूल जातें हैं. एक अच्छा लुक पाने के लिए अपनी हेयर स्टाइल पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी होता है. इस लेख में आपको यही बताने का प्रयास किया गया है कि किन बालों पर कौन-सी हेयर स्टाइल अच्छी लगती है.
शॉर्ट बालों के लिए
साइड प्लेट्स हेयर स्टाइल
अगर आपके बाल छोटे हैं, जिस कारण आपके बालों में कोई हेयर स्टाइल नहीं बन पाती है और आपको हमेशा अपने बाल खुले रखने पड़ते हैं तो आप ये हेयर स्टाइल अपना सकती हैं. ये हेयर स्टाइल हर प्रकार के कपड़ों के साथ अच्छी लगती हैं.
Also read: Latest Mehndi Design: लगाना चाहती हैं यूनिक और ट्रेंडी मेहंदी, यहां देखें डिजाइन
Also read: Chanakya Niti: चाणक्य नीति के अनुसार ऐसे स्थान पर कभी ना करें निवास
Also read: Monsoon Hair Care: बार-बार कंघी करने पर भी उलझते हैं बाल, जानिए क्या है उपाय
प्लेट्स विथ पोनीटेल
अगर आपके बाल छोटे हैं, तो आप अपने बालों में ये हेयर स्टाइल कर सकती हैं. इसमे आप अपने बालों को बीच से पार्ट करके दोनों तरफ से प्लेट्स बनाकर, पीछे की तरफ एक या दो चोटी बना सकती हैं.
बो हेयरस्टाइल
अपने छोटे बालों पर आप बो लगा कर भी एक क्यूट और आसान हेयर स्टाइल बना सकती हैं.
Also read: Sawan Recipe: सावन के व्रत में खाएं फलाहारी मखाना चाट, जानिए क्या है रेसिपी
लंबे बालों के लिए
साइड प्लेट्स विथ बन
अक्सर लंबे बालों में महिलायें बन बनाती हैं, लेकिन अगर आपको इस साधारण से बन को एक फ्रेश लुक देना है तो आप अपने बालों में साइड प्लेट्स बना कर बन बना सकती हैं. ये हेयर स्टाइल इंडियन कपड़ों और गाउन्स पर बहुत अच्छी लगती है.
Also see: मौसम बदलते ही बढ़ रही कोल्ड कफ और फ्लू प्रॉब्लम, राहत के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय
हाफ पोनीटेल
अगर आपके बाल लंबे हैं तो आप अपने बालों पर ये हाफ पोनीटेल बना सकती हैं, ये हेयर स्टाइल कुर्ती और सूट के साथ अच्छी लगती है, लेकिन साड़ी के साथ ये उतनी परफेक्ट नहीं लगती हैं.