13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fashion Tips: कपड़ों के साथ जूते भी जरूरी, जानें कैसे स्नीकर्स हैं आपके लिए फिट

Fashion Tips: अगर आपको फैशनेबल कपड़ों के साथ ट्रेंडी फुटवियर में स्नीकर्स पहनना पसंद हैं, तो आर्टिकल आपके लिए हैं, आज हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह के स्नीकर्स को अपने वार्डरॉब में जोड़ सकते हैं.

Fashion Tips: जब भी कोई नया सीजन आता हैं तो लोगों के फैशन स्टाइल भी उसी अनुसार बदलने लग जाते हैं। ऐसे में स्निकर्स हैं जो कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं जाते और लंबे समय तक काम आते हैं रहते हैं. स्नीकर्स, खासतौर से महिलाओं के लिए एक तरह का फुटवियर हैं जिसे महिलाएं हर तरह के कपड़ों के साथ अपने हिसाब से पहन सकती हैं. आज हम आपको 5 ऐसे स्नीकर्स की जानकारी देंगें जिसे आप अपने स्टाइल के अनुसार पहन सकती हैं.

Sneakers1
Fashion tips: कपड़ों के साथ जूते भी जरूरी, जानें कैसे स्नीकर्स हैं आपके लिए फिट 7

डिजाइनर स्नीकर्स: ये डिजाइनर स्नीकर्स बहुत ही खास होते हैं क्योंकि इसकी ब्रांडिंग बहुत अच्छी रहती हैं. आप चाहे तो शादी या किसी पार्टी में फॉर्मल्स के साथ पहन सकती हैं. ये अलग-अलग रंगों में भी मिल जाते हैं. देखा जाएं, तो इसकी ब्रांडिंग के वजह से मार्केट में ये थोड़े उच्च दामों पर मिलते हैं.

Designer Sneakers
Fashion tips: कपड़ों के साथ जूते भी जरूरी, जानें कैसे स्नीकर्स हैं आपके लिए फिट 8

लेदर स्नीकर्स: ये स्नीकर्स लेदर के बने होते हैं. अगर आप यूनिक दिखना चाहती हैं तो आप वेस्टर्न कपड़ों के साथ इसे पहन सकती हैं. इस तरह के लेदर स्नीकर्स पहनने में काफी सॉफ्ट भी रहते हैं.

Leather Sneakers
Fashion tips: कपड़ों के साथ जूते भी जरूरी, जानें कैसे स्नीकर्स हैं आपके लिए फिट 9
Lifestyle Tips: रात के समय अपनायी गयी ये 5 आदतें कम करेंगी आपका स्ट्रेस, आएगी अच्छी नींद: Fashion Tips: कपड़ों के साथ जूते भी जरूरी, जानें कैसे स्नीकर्स हैं आपके लिए फिट

स्लिप-ऑन स्नीकर्स: इस स्नीकर्स को ज्यादातर स्केटर्स स्केटिंग के दौरान पहनते हैं, तब से ही ये ट्रेंड में आना शुरू हुआ. इसमें शू लेस नहीं लगे रहते हैं इसलिए आप इसे जल्दी पहन और खोल भी सकती हैं.

Slip On
Fashion tips: कपड़ों के साथ जूते भी जरूरी, जानें कैसे स्नीकर्स हैं आपके लिए फिट 10

प्लेटफार्म स्नीकर्स: इस स्नीकर्स का बेस थोड़ा ऊंचा होता हैं, अगर आपकी हाई हिल्स नहीं पहनना चाहती हैं तो आप इसे पहन सकती हैं. ये आपकी एड़ी और पैर की उंगलियों को ऊपर उठाता हैं.

Platform Sneakers
Fashion tips: कपड़ों के साथ जूते भी जरूरी, जानें कैसे स्नीकर्स हैं आपके लिए फिट 11

प्रिंटेड स्नीकर्स: प्रिंटेड स्नीकर्स को अपने आप को स्टाइलिश और फैशनेबल बनाने के लिए पहन सकती हैं, इसमें आपको अलग-अलग डिज़ाइन भी मिल जाएंगे जैसे प्रिंटेड फ्लोरल स्नीकर्स जिसे आप ट्रेडिशनल कपड़ों के साथ पहन सकती हैं. इनपुट: शाम्भवी

Printed Sneakers1 1
Fashion tips: कपड़ों के साथ जूते भी जरूरी, जानें कैसे स्नीकर्स हैं आपके लिए फिट 12

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें