Fashion Tips: लिपस्टिक हर लड़की के मेकअप का बेहद अहम हिस्सा होता है. ऑफिस हो या पार्टी, लड़कियां कहीं भी जाने से पहले लिपस्टिक लगाना नहीं भूलतीं है. यह एक ऐसा मेकअप प्रोडक्ट है जिसके इस्तेमाल से हर लड़की की खूबसूरती में निखार आता है. लिपस्टिक कई प्रकार की होती हैं, इन्हें लगाने का तरीका भी अलग-अलग होता है. सभी महिलाएं अपने रंग और प्रोफेशन के हिसाब से लिपस्टिक का शेड चुनती हैं.
जानें लिपस्टिक का तरीका
लिपस्टिक का शेड चुनना आसान है, लेकिन कई लड़कियों को लिपस्टिक लगाने का सही तरीका नहीं पता होता है. जिसके कारण कई बार लिपस्टिक खराब भी लगती है. इसी के चलते आज की इस खबर में हम आपको लिपस्टिक लगाने का सही तरीका बताएंगे. अगर आप इन बातों का पालन करेंगे तो आपके होंठ न तो रूखे दिखेंगे और न ही ज्यादा चमकदार, तो चलिए बिना समय बर्बाद किए हम आपको लिपस्टिक लगाने का सही तरीका बताते हैं.
लिपस्टिक लगाने का सही तरीका क्या है?
मैट लिपस्टिक लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
होठों पर डबल कोटिंग करें
कई मैट लिपस्टिक काफी सूखी होती हैं. अगर आप इसका एक कोट लगाती हैं तो होंठ रूखे दिखते हैं. इस कारण हमेशा लिपस्टिक के दो कोट ही लगाएं. पहला कोट लगाने के बाद उस पर टिशू रखें. अब होठों पर दूसरी बार लिपस्टिक लगाएं.
गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें.
लिपस्टिक लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि पुरानी एक्सपायर्ड लिपस्टिक आपके होठों पर एलर्जी का कारण बन सकती है. कई मामलों में लोकल लिपस्टिक से रिएक्शन भी देखा गया है.