24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby Doing Push-Ups: 6 महीने के बच्चे को पिता ने दी Push-Ups की ट्रेनिंग, Video Viral

Baby Doing Push-Ups: 6 महीने के बच्चे को उसके पिता ने पुश-अप्स (Push-Ups) करना सिखाया गया, जिसे वो बच्चा काफी ध्यान से सीख रहा और फिर पुश-अप्स भी करने की कोशिश की गई. ये मजेदार वीडियो पोस्ट होते ही वीडियो वायरल हो गई.

Baby Doing Push-Ups: सोशल मीडिया पर हर रोज तरह-तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं. जिनमें कुछ जानवरों और एडवेंचर जैसे वीडियो को लोग ज्यादा पसंद करते हैं. उनमें से कुछ प्यारे और हैरान कर देने वाली वीडियो जिसे आप बार-बार देखना पसंद करते हैं. ऐसे ही एक वीडियो के बारे में हम बात कर रहें हैं, जहां एक 6 महीने के बच्चे को उसके पिता द्ववारा पुश-अप्स की ट्रेनिंग (Baby Doing Push-Ups) दी जा रही है और नन्हा बच्चा (cute baby video) उसे सीखने की कोशिश भी कर रहा. ये वीडियो फिलहाल वायरल वीडियो (viral Video) की लिस्ट में आगे है. इस वीडियों को लोगों द्वारा मिलियन्स टाइम देखा गया है प्यार भी मिला है.

लोगों को पसंद आ रही दोनों की बॉन्डिंग

आजकल युवाओं से लेकर बुजुर्गों में भी खुद को हेल्दी और फिट रखने के लिए लोग एक्सरसाइज और जिम कर रहे हैं. वहीं इस वायरल हो रही वीडियो में एक शख्स द्वारा अपने बेटे को पुश-अप्स (Push-Ups) सिखाने का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा. लोग इनकी बॉन्डिंग को काफी भी कर रहे हैं.

वीडियो को लाखों मिले लाइक

बता दें कि 15 अगस्त को ये वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था. जिसे अबतक 1.87 लाख लाइक्स मिल चुके. जबकि लोगों ने कमेंट्स कर खूब प्यार भी लुटाया है.

पिता ने बच्चे को कैसे सीखाया पुस-अप्स करना

वायरल वीडियो (Video Viral) में एक छोटा सा बच्चा अपने पिता के साथ बेड पर मौजूद है. उसके पिता पहले बेड पर खुद पुश अप्स करते हैं और फिर अपने 6 महीने के बच्चे (Baby Doing Push-Ups)को ऐसा ही करने के लिए कहते हैं. इस वीडियो में दिलचस्प बात ये है कि वो काफी ध्यान से अपने पिता को देखता है और फिर अपना पेट बेड पर रगड़ने लगता है. उसको पुश अप्स (Push-Ups) करने की कोशिश करता देखकर पिता उसके लिए चियर भी करते हैं और ये वीडियो क्यूट वीडियो देख लोगों को इनकी जोड़ी बेहद पसंद आने लगी. देखें वीडियो…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें