16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Father’s Day 2024: फादर्स डे पर इन 5 शानदार तरीकों से अपने पिता को करें सरप्राइज

अपने पिता के साथ बिताए पुराने पल बेहद खास होते हैं. फादर्स डे पर आप उनकी पुरानी तस्वीरें इकट्ठा करके कोलाज बना सकते हैं. साथ ही, आप उनके साथ बैठकर उन तस्वीरों से जुड़ी यादों को ताज़ा कर सकते हैं. आप उनके बचपन के दोस्तों या रिश्तेदारों को भी बुला सकते हैं ताकि वे पुराने दिनों को याद करके खुश हो जाएं.

Father’s Day 2024: हर साल जून का तीसरा रविवार पिताओं को समर्पित होता है, जिसे हम फादर्स डे के रूप में मनाते हैं. यह एक खास दिन होता है जब हम अपने पिता के प्यार, त्याग और बलिदान का शुक्रिया अदा करते हैं. पिता, वो मजबूत स्तंभ जो हर मुश्किल में हमारा साथ देता है. जिसकी डांट में भी प्यार होता है, जिसकी हर बात हमारे लिए मायने रखती है.

फादर्स डे के मौके पर हम अपने पिता को जितना भी प्यार दें, कम ही लगता है. लेकिन, हम इस खास दिन को कुछ खास बना सकते हैं. आप अपने पिता को सरप्राइज देकर उन्हें खुश कर सकते हैं. आइए, इस स्टोरी में हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन तरीकों के बारे में बताते हैं, जिससे आप अपने पिता के लिए फादर्स डे को यादगार बना सकते हैं.

उनकी पसंद का खास खाना बनाएं


कहते हैं कि रास्ता पेट से होकर दिल तक जाता है. तो क्यों न इस फादर्स डे पर पिता की पसंद का खास खाना बनाया जाए? चाहे वो बचपन की उनकी पसंदीदा डिश हो या फिर उन्हें रेस्टोरेंट जैसा खाना पसंद हो, आप उनका पसंदीदा खाना बनाकर उन्हें खुश कर सकते हैं.

उन्हें यादों की सैर पर ले जाएं


अपने पिता के साथ बिताए पुराने पल बेहद खास होते हैं. फादर्स डे पर आप उनकी पुरानी तस्वीरें इकट्ठा करके कोलाज बना सकते हैं. साथ ही, आप उनके साथ बैठकर उन तस्वीरों से जुड़ी यादों को ताज़ा कर सकते हैं. आप उनके बचपन के दोस्तों या रिश्तेदारों को भी बुला सकते हैं ताकि वे पुराने दिनों को याद करके खुश हो जाएं.

उनके शौक पूरे करने में उनकी मदद करें


अपने पिता के शौक के बारे में जानें. हो सकता है कि उन्हें बागवानी का शौक हो या वे कोई पुराना गाना सीखना चाहते हों. फादर्स डे के मौके पर आप उन्हें उनके शौक से जुड़ा कोई तोहफा दे सकते हैं या उनकी मदद कर सकते हैं.

also read: Father’s Day 2024: अपने पिता के साथ इस तरह सेलिब्रेट करें ये खास दिन

पत्र लिखकर उन्हें उनकी अहमियत बताएं


आज के डिजिटल युग में हाथ से लिखे पत्रों का महत्व बहुत बढ़ गया है. फादर्स डे पर पापा को पत्र लिखें और उन्हें बताएं कि वे आपके लिए कितने अहम हैं. उनके प्यार और त्याग के लिए उनका शुक्रिया अदा करें. यकीन मानिए, यह छोटा सा पत्र उनके दिल को छू जाएगा.

सरप्राइज पार्टी प्लान करें


अपने परिवार के सदस्यों और उनके करीबी दोस्तों के साथ उनके लिए सरप्राइज पार्टी प्लान करें. पार्टी में उनके पसंदीदा खाने, संगीत और केक का इंतजाम करें. उन्हें यह सरप्राइज पार्टी पसंद आएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें