12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Father’s Day Celebration Ideas 2023: डैड को करना है खुश तो ऐसे सेलिब्रेट करें फादर्स डे, जानें यूनिक आइडिया

Father’s Day Celebration Ideas 2023: पापा जो आपके और पूरे परिवार के लिए बहुत कुछ करते हैं उन्हें इस फादर्स डे पर स्पेशल फील कराने के लिए यहां से लें बेस्ट सेलिब्रेशन आइडिया. यहां दिए गए बेस्ट सेलिब्रेशन आइडिया में से किसी को भी चुनें आपके पिताजी को जरूर पसदं आयेंगे. आगे पढ़ें...

Father’s Day Celebration Ideas 2023: फादर्स डे 18 जून को है. अपने पिता के लिए आपके दिल में जो प्यार है उसे व्यक्त करने के लिए एक दिन पर्याप्त नहीं हो सकता. लेकिन आप इस दिन को सबसे प्यारे तरीके से उन्हें सरप्राइज करके और अपना प्यार जताकर यह बता सकते हैं कि वे आपके जीवन में कितना ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. पापा जो आपके और पूरे परिवार के लिए बहुत कुछ करते हैं उन्हें इस फादर्स डे (Father’s Day 2023) पर स्पेशल फील कराने के लिए यहां से लें फादर्स डे बेस्ट सेलिब्रेशन आइडिया (Father’s Day Celebration Ideas 2023).

फेवरेट डिशेज बना कर खिलाएं

यदि आप खाना पकाने के बारे में थोड़ा भी जानते हैं, तो आप इस दिन अपने पिता को खुश करने के लिए एक विशेष डिश बनाने की कोशिश कर सकते हैं. यदि आप शायद ही कभी खाना बनाते हैं तो यह आइडिया उन्हें बहुत पसंद आयेगा. विभिन्न व्यंजनों की रेसिपी ऑनलाइन आसानी से देखकर बना सकते हैं.

पापा के पसंदीदा रेस्तरां में डिनर प्लान करें

अपने पापा को अपने साथ डिनर डेट पर ले जाने का प्लान बनाएं. बेहतर होगा कि इसके लिए उनके पसंदीदा रेस्तरां में से एक चुनें, अपने पिता के साथ उनके पसंद का खाना खाएं. यदि आप चाहें, तो आप अपने पूरे परिवार को एक साथ ला सकते हैं. उनके लिए फादर्स डे केक ऑर्डर करना न भूलें.

फ्लावर्स बुके गिफ्ट करें

फूलों का बुके हर किसी को अट्रैक्ट करता है, चाहे उनकी उम्र कोई भी हो या कोई भी अवसर हो. यह उन्हें खास और प्यार का एहसास कराता है. आप अपने पिताजी के लिए भी ऐसा ही कर सकते हैं और उन्हें उनके पसंदीदा फूलों का एक बुके प्यार से भेंट दें. यदि आप अपने पापा से अलग किसी दूसरे शहर हैं तो फादर्स डे पर ऑनलाइन फूल भेज सकते हैं.

नए ड्रेस उपहार में दें

इस फादर्स डे पर अपने पिता के लिए कुछ नए ड्रेस खरीद कर उन्हें सरप्राइज दें, जिसमें वे तैयार हो सकें. एक नई शर्ट, पतलून की एक जोड़ी और वह सब कुछ जो उन्हें पसंद है. उनके लिए की गई खरीदारी उन्हें विशेष महसूस करायेगा.

सनग्लासेज उपहार में दें

दन दिनों बाहर बहुत गर्मी है, ऐसे में आप उन्हें सनग्लासेज उपहार में दे सकते हैं यह आपके पिताजी को कूल दिखायेगा और इस गर्म मौसम को देखते हुए यह उपहार उन्हें पसंद भी आयेगा.

सरप्राइज पार्टी

फादर्स डे सेलिब्रेशन का एक और ऑप्शन है सरप्राइज पार्टी. आप अपने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को आमंत्रित करके और अपने परिवार के साथ एक पार्टी की योजना बनाकर उन्हें आश्चर्यचकित कर सकते हैं. कुछ हल्की सजावट करवाएं, एक स्वादिष्ट केक ऑर्डर करें और उन्हें उपहार दें. उनके पसंद के व्यंजनों के साथ लंच या डिनर एंज्वाय करें.

ट्रैवल प्लान करें

अपने पिताजी के साथ जाने के लिए पास का कोई स्थान या उनका पसंदीदा ट्रैवल डेस्टिनेशन चुनें और अपने परिवार के साथ वीकेंड ट्रैवल एंज्वाय करें.

Also Read: Father’s Day Gift Ideas: अपने डैड को दें प्यार और इमोशन से भरे ये गिफ्ट, एक से बढ़ कर एक गिफ्ट ऑप्शन देखें
हैंडमेंड कार्ड या क्राफ्ट बना कर दें

यदि आपके पिताजी इमोशनल नेचर के हैं, तो उन्हें यह पसंद आएगा यदि आप उन्हें इस फादर्स डे पर कार्ड या इमोशनल क्राफ्ट जैसी कुछ चीजें अपने हाथों से बना कर दें. आप कार्ड पर कुछ अच्छे मैसेज लिख सकते हैं. अपनी और अपने पिता की एक तस्वीर प्रिंट करा कर उसे कार्ड पर इस्तेमाल कर सकते हैं. उन्हें ऐसा गिफ्ट जरूर पसंद आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें