Father’s Day 2022 Gifts Ideas: जून महीने का तीसरा रविवार खास होता है. इस दिन दुनियाभर में लोग फादर्स डे मनाते हैं. इस साल 19 जून 2022 को फादर्स डे मनाया जाएगा. इस खास दिन पर अपने डैडी (Daddy) को स्पेशल फील कराने के लिए यहां कुछ कुछ गिफ्ट्स की (Father’s Day Gifts) की सूची दी गई है, जिसे आप उन्हें भेजकर अपनी फीलिंग्स जता सकते हैं.
अगर आपके पिता के पास साधारण फोन हैं, या उनका स्मार्ट फोन पुराना हो गया है तो आप अपने पिता को एक अच्छा मोबाइल फोन गिफ्ट कर सकते हैं. अगर आपके पिता गैजेट लवर हैं या उनके पास पहले से ही अच्छा स्मार्ट फोन है तो उन्हें ईयरफोन, ईयरबड भी गिफ्ट कर सकते हैं. पिता को फोन दें तो उसमें आपकी और उनकी कुछ फोटोज भी पहले से स्टोर कर दें. ताकि जब वह फोन स्टार्ट करें तो आप दोनों का तस्वीर उनका दिल जीत लेगी.
अगर आपके पिता को घड़ी पहनने का काफी शौक है. तो ऐसे में आप उन्हें घड़ी दे सकते है और उनका घड़ी से लगाव उन्हें समझा सकते है. इसलिए इस फादर्स डे आप अपने पापा को एक नई कलाई घड़ी उपहार स्वरूप दे सकते हैं.
एक उम्र के बाद हर इंसान को अपनी हेल्थ का ध्यान रखना जरूरी होता है. लेकिन काम धंधे के चलते पापा लोग अक्सर अपनी हेल्थ को दरकिनार कर देते हैं और आगे जाकर उनको कई सारी समस्या हो जाती है. ऐसे में आप अपने पिताजी को फादर्स डे पर कोई मेडिकल इक्विपमेंट्स जैसे कि ब्लड प्रेशर मशीन या डायबिटीज मशीन गिफ्ट कर सकते हैं. जिसकी कीमत 1 हजार रुपए से 1500 तक होती है.
अपने अपने पिता को शेविंग किट गिफ्ट कर सकते हैं. ये उनके काम का भी होगा और उन्हें पसंद भी आ सकता है. चाहे तो पिता को उनका पसंदीदा परफ्यूम भी दे सकते हैं.
अक्सर वर्किंग फादर्स को पेन की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है. फादर्स डे पर आप अपने पापा के लिए कोई अच्छा पेन ले सकते हैं. इसकी कीमत 500 से 2000 रुपए तक की होती है. आप अपने बजट के हिसाब से अपने पापा के लिए कोई भी पेन खरीद सकते हैं.