February Vrat Tyohar & Festival List 2023, February Month 2023 Calendar: साल 2023 का पहला माह जनवरी समाप्त हो चुका है. आज से साल का दूसरा महीने फरवरी की शुरूआत भी हो गई है. साल के दूसरा महीना फरवरी भी अपने भीतर तमाम पर्वों को समेटे हुए है. इस महीने में जहां जप-तप और व्रत के लिए जाने जाना वाला माघ मास समाप्त होगा वहीं अपने भीतर तमाम तरह के रंग लिए फाल्गुन मास की शुरुआत होगी. आइए जानते है फरवरी 2023 में आने वाले व्रत-त्योहार की डेट.
01 फरवरी 2023, बुधवार : जया एकादशी व्रत
02 फरवरी 2023, गुरुवार : गुरु प्रदोष व्रत
05 फरवरी 2023, रविवार : माघ पूर्णिमा व्रत, गुरु रविदास जयंती, ललिता जयंती
06 फरवरी 2023, सोमवार : फाल्गुन मास प्रारंभ
09 फरवरी 2023, गुरुवार : द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी
12 फरवरी 2023, रविवार : यशोदा जयंती
13 फरवरी 2023, सोमवार : शबरी जयंती, कालाष्टमी, कुंभ संक्रांति
17 फरवरी 2023, शुक्रवार : विजया एकादशी व्रत
18 फरवरी 2023, शनिवार : महाशिवरात्रि, प्रदोष व्रत, शनि त्रयोदशी
20 फरवरी 2023, सोमवार : फाल्गुन अमावस्या (सोमवती अमावस्या)
21 फरवरी 2023, मंगलवार : फुलेरा दूज, गुरु रामकृष्ण जयंती, चंद्र दर्शन
23 फरवरी 2023, गुरुवार : विनायक चतुर्थी
25 फरवरी 2023, शनिवार : स्कंद षष्ठी
27 फरवरी 2023, सोमवार : होलाष्टक, मासिक दुर्गाष्टमी, रोहिणी व्रत
1 फरवरी 2023 (बुधवार) – जया एकादशी
जया एकादशी – धार्मिक मान्यता है कि जया एकादशी का व्रत करने से पिशाच योनि से मुक्ति मिलती है व्यक्ति के महापाप धुल जाते हैं और वह मोक्ष को प्राप्त होता है. ये एकादशी माघ महीने के शुक्ल पक्ष में आती है. वहीं भीष्म द्वादशी के दिन पूर्वजों का तर्पण करने का विधान बताया गया है. इस दिन श्रीकृष्ण की पूजा करने की परंपरा.
माघ पूर्णिमा – माघ पूर्णिमा का महत्व है कि इस दिन गंगा स्नान करने से व्यक्ति रोगों से मुक्त हो जाते हैं. इस दिन तिल का दान करने से जीवन के समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं. इसी दिन संत रविदास का जन्मदिवस मनाया जाता है, जिन्होंने आपस में प्रेम करने और भक्ति के मार्ग पर चलने की शिक्षाएं दी थी.
महाशिवरात्रि – महाशिवरात्रि का त्योहार शिव और शक्ति के मिलन का दिन है, इस दिन माता पार्वती और भोलेभंडारी का विवाह हुआ था, वहीं एक मान्यता है कि इस दिन 12 ज्योतिर्लिंग प्रकट हुए थे.
फुलेरा दूज – फूलेरा दूज पर श्रीकष्ण और राधा रानी फूलों की होली खेलते हैं और इसी दिन से होली की तैयारियां शुरू हो जाती है.
होलाष्टक – होलाष्टक होली से आठ दिन पहले लगते हैं. इस बार होली 7 मार्च 2023 को है होलाष्टक 6 मार्च तक चलेंगे. इस अवधि में कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं.