11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

February 8 Propose Day: पहली बार करने वाले हैं ‘प्यार का इजहार’, अपने साथी को जरूर बताएं ये बातें

February 8 Propose Day: फरवरी के महीने को प्यार के इजहार और इकरार का महीना माना जाता है. फरवरी के पहले हफ्ते से वैलेंनटाइन वीक की शुरूआत हो जाती है. इस वीक के पहले दिन रोज डे मनाया जाता है, जबकि दूसरे दिन प्रपोज डे मनाते हैं.

February 8 Propose Day: फरवरी के महीने को प्यार के इजहार और इकरार का महीना माना जाता है. फरवरी के पहले हफ्ते से वैलेंनटाइन वीक की शुरूआत हो जाती है. इस वीक के पहले दिन रोज डे मनाया जाता है, जबकि दूसरे दिन प्रपोज डे मनाते हैं. इस दौरान लोग अपने वैलेंनटाइन से अपने प्यार का इजहार करने वाले हैं तो आपको कुछ बातें

आइए, जानते हैं ऐसी ही कुछ जरूरी बातें जो ‘प्रपोज डे’ पर प्यार के इजहार के अलावा भी आपको अपने वैलेंनटाइन से कर लेनी चाहिए-

1. समय-सीमा निर्धारित करें

अपने प्रेमि या प्रेमिका को प्रपोज करने के बाद तुरंत ही शादी के लिए जल्दबाजी न हो. अगर आपके रिश्ते को कम ही समय हुआ हो तो शादी से पहले कुछ महीने अपने पार्टनर को जानने-समझने और उसके साथ समय बाताने का लिए कुछ समय जरूर लें.

Undefined
February 8 propose day: पहली बार करने वाले हैं 'प्यार का इजहार', अपने साथी को जरूर बताएं ये बातें 3
2. कुछ छुपाएं नहीं

पहली बार अगर आप अपने स्पेशल वन को अपने प्यार का इजहार करने वाले हैं तो उन्हें अपनी फीलिंग बताने के साथ अपने अतीत के बारे में जरूर बताएं, और खुद उनके बारे में जानने की कोशिश करें. ऐसा करने से आने वाले समय में कोई गलतफहमी नहीं रहेगी और आपका रिश्ता और मजबूत बनेगा.

3. आर्थिक साझेदारी

शादी से पहले अपने पार्टनर की सैलेरी जरुर जान लें और अपनी इनकम भी उन्हें बताएं, साथ ही आर्थिक मामलों को लेकर अपने पार्टनर को रूबरू करवाएं. उन्हें बता दें कि आप घर के खर्च में कितना सहयोग कर पाएंगी या नहीं कर पाएंगी.

Undefined
February 8 propose day: पहली बार करने वाले हैं 'प्यार का इजहार', अपने साथी को जरूर बताएं ये बातें 4
4. परिवार के साथ भी समय बिताएं

अपने लाइफ पार्टनर के परिवार के साथ भी कुछ समय जरूर बिताएं. यदि उनका रहन-सहन और सोच-विचार आपके परिवार से बहुत ज़्यादा अलग है तो आपको एडजस्ट करने में थोड़ी बहुत मुश्किल हो सकती है. ऐसा होने पर एक बार सोच-विचार करके ही आगे बढ़ें.

5. अपनी इच्छाएं जरूर जाहिर करें

आप भविष्य में क्या करना चाहती\चाहते हैं या कैसी जीवनशैली चाहती हैं, बच्चों को लेकर आपके क्या इरादें हैं, कहीं घूमने जाना चाहती हों या फिर कुछ नया काम करना चाहती हों, आदि के बारे में भी पार्टनर को जरूर बता दें. समान सोच होने पर ही पार्टनर के साथ आगे बढ़ना बेहतर होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें