February Born People Traits: फरवरी माह जन्मे लोगों की ग्रहण क्षमता विलक्षण होती है. इनके व्यक्तित्व में बला का आकर्षण और खिंचाव होता है, जिससे लोग इनकी तरफ खींचे चले आते हैं, ये अपनी वाकपुटता से महफिल को जीत लेते हैं. जब तक कोई इनकी खूबी के बारे में नहीं बता देते तब तक इनको विश्वास नहीं होता. यह हर छोटी से छोटी बात को दिल से लगा लेते हैं और इसी कारण बहुत धीरे से प्रगति करते हैं.
फरवरी में जन्मे लोग काफी रोमांटिक स्वभाव के होते हैं क्योंकि वेलेंटाइन डे वाले माह में इनका जन्म होता है. इनके बाहरी सुंदरता पसंद नहीं आती, यह हमेशा अंदर की मासूमियत और सच्चे दिल को देखते हैं. यह हर किसी पर भरोसा कर लेते हैं, इस वजह से ये बैठे-बैठाए धोखा जाते हैं. यह अपने दिल की बात हर किसी से कह देंगे लेकिन जिससे कहना होगा, उसके सामने बिल्कुल चुप हो जाते हैं या कभी उनके सामने खुलकर नहीं कह पाते.
शोधकर्ता के मुताबिक, फरवरी में पैदा हुए लोग जरा हटकर पेशा चुनने में ज्यादा विश्वास रखते हैं. इस महीने में जन्मे ज्यादातर लोग या तो कलाकार बनते हैं या फिर यातायात पुलिस में सेवाएं देना पसंद करते हैं.
फरवरी में जन्मे लोगों को अपने कॅरियर में सफलता प्राप्त करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ सकती है. वे अपने लक्ष्य का पीछा किसी शिकारी की तरह करते है, उनमें भरपूर धैर्य और संयम होता है. शनि के आशीर्वाद के कारण फरवरी में जन्मे लोग को मेहनत तो अधिक करनी पड़ती है, लेकिन उन्हें सफलता भी उसी स्तर की मिलती है. फरवरी में जन्मे लोग अक्सर लेखन, शिक्षा, पेंटिंग, टीचिंग, हेल्थ, कंप्यूटर और लीडर जैसे पेशों में महारथ प्राप्त करते हैं. नए साल की शुरुआत में आने वाला यह महीना व्यक्ति को कभी-कभी पूर्ण सफलता देता है, तो कभी कुछ नहीं.
फरवरी में जन्मे लोगों में जबरदस्त आत्मनियंत्रण देखने को मिलता है, वे शांत चित्त होते हैं और इमोशंस के प्रति आकर्षित होते हैं. उनका स्वास्थ्य तो सामान्य रहता है, लेकिन उन्हें कभी-कभी लीवर, आंत और पैरों से जुड़ी तकलीफों का सामना करना पड़ता है. पैरों में दर्द और जोड़ों से जुड़ी समस्याएं भी उन्हें परेशान करती है. यदि फरवरी में पैदा हुए लोगों की कुंडली में शनि मजबूत स्थिति में हो तो उन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी इन परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता. फरवरी में जन्मे लोगों में मजबूत इच्छा शक्ति और सहनशीलता होती है, जो उन्हें किसी भी तरह की बीमारी और रोगों से लड़ने की आंतरिक शक्ति देती है.