February Born People Traits: कुछ ऐसा होता है फरवरी में जन्म लेने वालों का स्वभाव

February Born People Traits: फरवरी में पैदा हुए लोग जरा हटकर पेशा चुनने में ज्यादा विश्वास रखते हैं. फरवरी माह जन्मे लोगों की ग्रहण क्षमता विलक्षण होती है. इनके व्यक्तित्व में बला का आकर्षण और खिंचाव होता है. फरवरी का महीना कुम्भ राशि से प्रभावित होता है.

By Shaurya Punj | February 1, 2023 6:45 AM

February Born People Traits: फरवरी 2023 की शुरूआत हो चुकी है. फरवरी (February 2023) का महीना कुम्भ राशि से प्रभावित होता है. यह शनि की राशि है, जो की 21 जनवरी से शुरू होती है. शोधकर्ता के मुताबिक, फरवरी में पैदा हुए लोग जरा हटकर पेशा चुनने में ज्यादा विश्वास रखते हैं. फरवरी माह जन्मे लोगों की ग्रहण क्षमता विलक्षण होती है. इनके व्यक्तित्व में बला का आकर्षण और खिंचाव होता है, जिससे लोग इनकी तरफ खींचे चले आते हैं, ये अपनी वाकपुटता से महफिल को जीत लेते हैं.

फरवरी में जन्मे लोगों का व्यक्तित्व

फरवरी में जन्मे लोगों के अंदर अंतर्बोध यानी इंट्यूशन बहुत तीव्र होता है. ये रहस्यपूर्ण रहना पसंद करते हैं. ये जब प्रसन्न होते हैं तो अति प्रसन्न होते हैं और जब दुखी होते हैं तो पूरी दर्द के सागर में डूब जाते हैं. ये दोस्त बनाने में काफी माहिर होते हैं. यह हर उम्र और वर्ग के लोगों को अपना दोस्त बना लेते हैं और जल्दी ही लोगों में घुल-मिल जाते हैं. इनकी योग्यता और प्रतिभा की तुलना में पद और पैसा दोनों अक्सर नहीं मिलता या कहें कि देर से मिलता है. भाग्य के मामले में थोड़ा पीछे होते हैं या फिर यह कहें कि भाग्य इनका बहुत कम साथ देता है या देर से देता है.

फरवरी में जन्मे लोगों की लव लाइफ

फरवरी में जन्मे लोग काफी रोमांटिक स्वभाव के होते हैं क्योंकि वेलेंटाइन डे वाले माह में इनका जन्म होता है. इनके बाहरी सुंदरता पसंद नहीं आती, यह हमेशा अंदर की मासूमियत और सच्चे दिल को देखते हैं. यह हर किसी पर भरोसा कर लेते हैं, इस वजह से ये बैठे-बैठाए धोखा जाते हैं. यह अपने दिल की बात हर किसी से कह देंगे लेकिन जिससे कहना होगा, उसके सामने बिल्कुल चुप हो जाते हैं या कभी उनके सामने खुलकर नहीं कह पाते.

फरवरी में जन्मे लोगों का करियर

फरवरी में जन्मे लोग काफी भावुक होते हैं, इस वजह से करियर में काफी रुकावटों का सामना करना पड़ता है. लेकिन इस पर विजय जल्दी प्राप्त कर लेते हैं. अपने काम के प्रति बहुत ईमानदार और स्पष्ट होते हैं, जिससे इनको अधिकारियों की प्रशंसा मिलती है. कई निर्णयों की वजह से अपने कारोबार में उन्हें क्षति उठानी पड़ती है. फरवरी में जन्मे लोग अक्सर लेखन, शिक्षा, पेंटिंग, टीचिंग, हेल्थ, कंप्यूटर और लीडर जैसे पेशों में महारथ प्राप्त करते हैं. नए साल की शुरुआत में आने वाला यह महीना व्यक्ति को कभी-कभी पूर्ण सफलता देता है, तो कभी कुछ नहीं.

फरवरी में जन्मे लोगों की समस्याएं

फरवरी में जन्मे लोगों का स्वभाव काफी दृढ़ होता है. यह बहुत जल्दी रूठ जाते हैं और जल्दी मान भी जाते हैं, यानी मन से कोमल और स्वभाव से पहेली की तरह होते हैं. लोगों पर बहुत जल्दी विश्वास करने की आदत इनको कई बार मुसीबत में डाल देती है और अतिशीघ्र ही इनके यकीन की नींव भी हिल जाती है.

Next Article

Exit mobile version