23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Film Excellence Awards Gujarati : खुशी शाह ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड

film excellence awards gujarati khushi shah wins best actress award bud : अवॉर्ड्स का दौर फिर से शुरू हो गया है. गुजराती फिल्म जगत ने हाल ही में एक नया अवार्ड समारोह शुरू किया. ये समारोह 27-28 फरवरी को आयोजित किया गया.

Film Excellence Awards Gujarati : अवॉर्ड्स का दौर फिर से शुरू हो गया है. गुजराती फिल्म जगत ने हाल ही में एक नया अवार्ड समारोह शुरू किया. ये समारोह 27-28 फरवरी को आयोजित किया गया. फिल्म एक्सीलेंस अवॉर्ड्स गुजरात का आयोजन रण उत्सव के साथ हुआ है. इस मौके पर गुजराती फिल्म जगत के सभी नामचीन कलाकार मौजूद थे. खूबसूरत अदाकारा खुशी शाह भी इस मौके पर नजर आईं. कइई चर्चित सेलेब्‍स ने इस अवॉर्ड नाइट में शिरकत की.

ये अवार्ड नाइट किसी रंगारंग कार्यक्रम से कम ना था. खुशी शाह ने ना सिर्फ आयोजन का हिस्‍सा थीं, बल्कि वो बेस्ट एक्ट्रेस की प्रबल दावेदार भी थी उनकी फिल्म अफरा तफरी के लिए. खुशी ने इस मौके पर बेहतरीन और धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. उनके साथ आकाश जला, चेतन दैया और भरत चावड़ा भी थिरके. उनके इस प्रदर्शन के सभी लोग कायल हो गए.

इस रात खुशी शाह ने ना सिर्फ उन्होंने इतनी शानदार पेशकश की बल्कि वो साल 2019-2020 के फिल्म एक्सीलेंस अवॉर्ड्स गुजरात को जीतने वाली पहली कलाकार बनीं. उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से नवाजा गया. उनकी मेहनत रंग लाई और वो चमचमाती ट्रॉफी अपने घर ले जा पाई. इस मौके पे जो पोशाक उन्होंने पहना था उसे दिव्येश तलविया ने डिजाइन किया था.

Also Read: Tandav को लेकर Amazon Prime Video मे मांगी माफी, कहा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना उद्देश्य नहीं

अवार्ड समारोह के बारे में विजेता खुशी शाह ने हमसे बात की और उन्होंने ने अपने पूरे अनुभव को कुछ इस तरह बताया – मुझे बेहद खुशी हो रही है कि ये अवार्ड समारोह कच्छ में रखा गया. ये हमारे लिए गौरव की बात है कि हम अपने फिल्म जगत और टूरिज्म को एक ही माध्यम से बढ़ावा दे रहे हैं. हां मेरी खुशी आज दोगनी है क्यूंकि इस बेहतरीन शाम को मेरी बेस्ट एक्ट्रेस की ट्रॉफी ने दोगुना कर दिया.’

खुशी शाह ने आगे कहा,’ सभी विजेताओं को मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं. आशा करती हूं कि ये अवार्ड समारोह गुजराती फिल्म जगत को राष्ट्रीय पटल पर एक नया मुकाम देगी.’ ऐसे में खुशी शाह ने भी अपनी टीम के साथ मिलकर इस शाम का भरपूर लुत्फ उठाया. कच्छ में हुए इस कार्यक्रम में खुशी शाह के साथ उनकी मेकअप टीम भी मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें