21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fitkari ke Upay: फिटकरी के टुकड़े में है हजारों गुण, सभी समस्याओं का होगा समाधान

Fitkari ke Upay: फिटकरी बालों, दांतों और त्वचा के लिए भी कमाल की होती है और कोरोना के दौर में इसका लोगों ने खूब इस्तेमाल किया और उन्हें इसका लाभ भी मिला है. माना जाता है कि फिटकरी के पानी का सेवन करने से आपको वायरस के संक्रमण के चांस कम हो जाते हैं. आज हम आपको इसके कुछ बेहतरीन इस्तेमालों के बारे में बताने जा रहे हैं.

Fitkari ke Upay: फिटकरी सदियों से भारत में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले आफ्टर-शेव सॉल्यूशन में से एक है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके कई अन्य औषधीय लाभ भी हैं? वैसे, आयुर्वेद में इसके कई उपयोग बताए गए हैं, जिसमें सभी तरह की बीमारियों को ठीक करना शामिल है क्योंकि इसमें पोटैशियम एल्युमिनियम सल्फेट होता है. इसके अलावा, लोग इसे पानी में मिलाकर अपने घरों की सफाई करने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं. फिटकरी बालों, दांतों और त्वचा के लिए भी कमाल की होती है और कोरोना के दौर में इसका लोगों ने खूब इस्तेमाल किया और उन्हें इसका लाभ भी मिला है. माना जाता है कि फिटकरी के पानी का सेवन करने से आपको वायरस के संक्रमण के चांस कम हो जाते हैं. आज हम आपको इसके कुछ बेहतरीन इस्तेमालों के बारे में बताने जा रहे हैं.

also read: Karwa Chauth 2024: करवा चौथ का चौका क्यों और कैसे बनाते हैं, जानें सामग्री…

सिर साफ करता है

गर्मियों में सिर पर गंदगी और प्रदूषण का खतरा रहता है, जिसके कारण जूं और बदबूदार सिर जैसी समस्याएं होती हैं. जूं और गंदगी को साफ करने के लिए फिटकरी सबसे बढ़िया उपाय है. इसके लिए रात भर एक बाल्टी पानी में फिटकरी डालकर रखें. फिर सुबह उसी पानी से अपने बालों को धो लें. इस तरह फिटकरी के रासायनिक गुण पानी में मिल जाएंगे और आपके बालों को पूरी तरह से साफ कर देंगे और साथ ही आपको जुओं से भी छुटकारा दिलाएंगे.

Alum Ke Upay
Alum ke upay

also read: Vastu Tips for Money: आर्थिक तंगी से हैं तो जरूर करें ये काम, नहीं…

झुर्रियां

अगर आपके चेहरे पर झुर्रियाँ पड़ने लगी हैं, तो रोज़ सुबह फिटकरी के पानी से चेहरे को साफ करें और रोज़ रात को फिटकरी से मसाज करें. इससे झुर्रियां या उसके बाद होने की संभावना खत्म हो जाएगी. आप फिटकरी के पानी में कपड़े का एक बड़ा टुकड़ा भी डुबो सकते हैं और इससे अपने चेहरे को धीरे-धीरे साफ कर सकते हैं. कुछ देर बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे की गंदगी साफ हो जाती है.

पसीना कम करता है

फिटकरी पसीने को नियंत्रित करने में भी मददगार हो सकती है. अगर आपको बहुत ज़्यादा पसीना आता है, तो फिटकरी के पानी से नहाएं और आपको जल्द ही फ़र्क नज़र आएगा. यह आजकल ज़्यादातर डियोड्रेंट में भी मौजूद होता है क्योंकि इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं.

New Project 2024 10 15T151913.100 1
Fitkari ke upay: फिटकरी के टुकड़े में है हजारों गुण, सभी समस्याओं का होगा समाधान 4

also read: Karwa Chauth 2024: करवा चौथ का चौका क्यों और कैसे बनाते हैं, जानें सामग्री…

मसूड़ों से खून आना

मसूड़ों से खून आने की समस्या होने पर भी फिटकरी रामबाण उपाय है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए फिटकरी के पानी से कुल्ला करें और आपको परिणाम नज़र आएंगे. फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं और यह दांत दर्द और मुंह की बदबू से भी राहत दिलाता है.

यूरिन इंफेक्शन से राहत

गर्मियों में अक्सर महिलाओं को यूरिन इंफेक्शन की समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसा ज़्यादातर डिहाइड्रेशन और शरीर में पानी की कमी के कारण होता है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए दिन में दो बार फिटकरी के पानी से अपने प्राइवेट पार्ट को साफ करें. इसके अलावा, नियमित रूप से फिटकरी के पानी से नहाने से भी आपको कुछ हद तक राहत मिलेगी.

New Project 2024 10 15T151740.476 1
Fitkari ke upay: फिटकरी के टुकड़े में है हजारों गुण, सभी समस्याओं का होगा समाधान 5

also read: Karva Chauth: करवाचौथ पर महावर डिज़ाइन, पति का ध्यान खींचने के…

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें