Fitkari Ke Upay: घर में इस जगह पर रखें फिटकरी का टुकड़ा, हर तरह के दोष से होंगे दूर

Fitkari Ke Upay: अगर आपके घर या दुकान में वास्तु दोष है तो आपको वहां 50 ग्राम फिटकरी का टुकड़ा रखना चाहिए. इससे वास्तु दोष दूर करने में मदद मिल सकती है. ध्यान रखें कि इस फिटकरी को हर महीने बदलना चाहिए.

By Bimla Kumari | October 24, 2024 11:34 AM

Fitkari Ke Upay: वास्तु दोष होने पर घर के सारे काम बिगड़ जाते हैं और कोई भी काम ठीक से नहीं हो पाता. ऐसे में वास्तु दोष दूर करने के लिए घर में तोड़फोड़ तो नहीं की जा सकती, लेकिन आप छोटे-छोटे उपाय करके बड़े वास्तु दोष को कम कर सकते हैं। हम आपको इन उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं.

घर या दुकान में जरूर रखें फिटकरी

अगर आपके घर या दुकान में वास्तु दोष है तो आपको वहां 50 ग्राम फिटकरी का टुकड़ा रखना चाहिए. इससे वास्तु दोष दूर करने में मदद मिल सकती है. ध्यान रखें कि इस फिटकरी को हर महीने बदलना चाहिए.

also Vastu Tips: चोरी के मनी प्लांट लगाना शुभ या अशुभ! काम आएगा ये टोटका

काले कपड़ें में बांध कर टांगे फिटकरी

अगर आपकी दुकान है तो फिटकरी को काले कपड़े में बांधकर दुकान के मेन गेट पर टांग दें. इससे आपकी दुकान में बरकत आएगी. यह आपको बुरी नजर से भी बचाएगा.

बाथरूम में रखें फिटकरी

अगर घर में नकारात्मक ऊर्जा है तो आपको बाथरूम में फिटकरी से भरा कटोरा रखना चाहिए. ऐसा करने से सारी नकारात्मक ऊर्जा कम हो जाएगी. हर महीने फिटकरी बदलना न भूलें.

also read: Peacock Diwali Photos: इस दीपावली पर बनाए खूबसूरती मोर रंगोली डिज़ाइन

सफर के दौरान नीले फूल के साथ रखें

आप सफर के दौरान फिटकरी के 5 टुकड़ों को 6 नीले फूल के साथ काले कपड़े में बांधकर अपनी जेब में हमेशा रखें. ऐसा करने से आप रास्‍ते में पड़ने वाली प्रेत बाधाओं से भी बचे रहेंगे और आपकी जेब भी सदा पैसों से भरी रहेगी. फिटकरी को पान के पत्‍ते में बांधकर भी जेब में रखना बहुत ही श्रेष्‍ठ माना जाता है.

also read: Baby Names: दीपावली पर गणेश जी से जुड़े यूनिक और शुभ रखें अपने बेटे का नाम

Trending Video

Next Article

Exit mobile version