12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fitness Tips: जानिए फिट रहने के लिए आपको एक दिन में कितना वॉक करना चाहिए

Fitness Tips: खुद को फिट रखने का सबसे आसान और प्रचलित तरीका है, वॉक करना. इससे शरीर को आसानी से स्वस्थ रखने में मदत मिलती है, इसलिए हमारे लिए यह जानना भी जरूरी हो जाता है कि आखिर हमारे लिए एक दिन में कितने कदम चलना सही होता है.

Fitness Tips: शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से एक्सरसाइज करना बहुत ही जरूरी होता है. कई लोगों को नियमित रूप से कुछ स्टेप्स वॉक करने की सलाह दी जाती है. वॉक करने से न सिर्फ आप शारीरिक रूप से फिट होते हैं, बल्कि ये आपके मेंटल हेल्थ के लिए भी बहुत ही अच्छा माना जाता है. स्वस्थ रहने के लिए एक सामान्य व्यक्ति को कितना वॉक करना चाहिए, इस बारे में आपको अच्छे से जानकारी होनी चाहिए. आज हम इस लेख में एक दिन में आपको कितना वॉक करना चाहिए, इस बारे में विस्तार से समझाएंगे.

1 दिन में कितना वॉक करना चाहिए

सामान्य फिटनेस के लिए एक स्वस्थ व्यक्ति को प्रतिदिन 10,000 स्टेप्स चलने का टारगेट रखना चाहिए. वहीं, अगर आप रोजाना 5,000 स्टेप्स से कम चलते हैं, तो यह एक आलसी जीवन का संकेत हो सकता है. एक व्यक्ति औसतन कितने कदम चलता है, यह व्यक्ति की उम्र, वर्तमान फिटनेस लेवल और स्वास्थ्य लक्ष्यों पर निर्भर करता है. वॉक करने से आप खुद को फिट रख सकते हैं.

Also read: Health Benefit: वजन घटाने के लिए ‘2-2-2 का तरीका’ जानिए कैसे कम होगा आपका वजन

Also read: Fitness Tips: जानिए ऐसी 5 एक्सर्साइज जो बिना डाइटिंग के वजन कम करने में करेंगी आपकी मदद

Also read: Post-pregnancy fitness : प्रेगनेंसी के बाद कैसे रखें खुद को फिट, कब से करें जिम

वॉक करने से होने वाले फायदे

  • मांसपेशियों मजबूत होती है.
  • ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है.
  • बॉडी फ्लेक्सिबल होती है.
  • शरीर पर संतुलन रहता है.
  • जोड़ों की अकड़न दूर होती है.
  • अनिद्रा की शिकायत कम होती है.
  • सांस लेने में होने वाली परेशानी से छुटकारा मिलता है.

किस उम्र के व्यक्ति को कितना चलना चाहिए

6 से 17 साल पुरुष कम से कम 15,000 कदम
6 से 17 सालमहिला कम से कम 12,000 कदम
18 से 40 साल पुरुष कम से कम 12,000 कदम
18 से 40 साल महिला कम से कम 12,000 कदम
40 के पार पुरुष कम से कम 11,000 कदम
40 के पार महिला कम से कम 11,000 कदम
50 साल पुरुष कम से कम 10,000 कदम
50 साल महिला कम से कम 10,000 कदम
60 साल पुरुष कम से कम 8,000 कदम
60 साल महिला कम से कम 8,000 कदम

Also read: Fitness Tips: चलते-चलते इस तरह मजबूत करें अपने एब्स, जानें क्या है तरीका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें