Chhat Puja 2022: छठ पूजा पर Traditional Look के लिए अपनाएं ये सिंपल मेकअप टिप्स

Makeup Tips: छठ पूजा पर ज्यादातर महिलाएं ट्रेडिशनल लुक में दिखना पसंद करती हैं. ऐसे में अगर आप भी इस छठ पूजा पर ट्रेडिशनल और ट्रेंडी में लुक में दिखना चाहती हैं तो इन मेकअप टिप्स को अपना सकती है, बस फॉलों करें ये सिंपल टिप्स...

By Bimla Kumari | October 30, 2022 12:00 PM

Chhat Puja 2022 Makeup Tips: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) की शुरुआत नहाय-खाय (Nahay Khay) के साथ होती है. चार दिनों तक चलने वाला यह महापर्व हिंदू पंचांग (Hindu Panchang) के मुताबिक छठ पूजा कार्तिक माह (Kartik Month) की षष्ठी से शुरू हो जाती है. छठ पूजा पर ज्यादातर महिलाएं ट्रेडिशनल कपड़े पहनती है, ऐसे में आप इन पूजा के दौरान ह्ल्की और सिंपल मेकअप करके बेहद खुबसूरत नजर आएंगी. इसके लिए आप इस टिप्स को जरूर फॉलो करें.

प्राइमर लगाएं (Apply Primer)

मेकअप करने से पहले अच्छी तरह फेश वॉस करें, फिर चेहरे को सुखा लें और उस पर प्राइमर लगाएं. प्राइमर लगाने से चेहरे पर स्मूद बेस बनेगा. ऐसा करने से फाउंडेशन आराम से ब्लेंड हो जाता है.

फाउंडेशन (Foundation)

छठ पूजा (Chhat Puja 2022) के लिए फ्लॉलेस मेकअप लुक कैरी करना है तो चेहरे पर थोड़ा सा फाउंडेशन लगाएं. इसके लिए अपने स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन अप्लाई करें.

आईशैडो (Eyeshadow)

आंखों पर गोल्डन आईशैडो के साथ काजल लगाकर अपने आई मेकअप को स्मोकी लुक दें.

ब्लशर (Blusher)

आई मेकअप के बाद गालों पर पिंक कलर का ब्लशर आपके चेहरे पर चार चांद लगा देगा. ब्लशर लगाने के बाद चीकबोन्स को हाइलाइट जरूर करें. हाइलाइट को नॉज ब्रिज पर लगाएं. इससे आपके मेकअप में ग्लोइंग आएगा.

Also Read: Chhath Puja 2022: नहाय खाए में कद्दू भात का महत्व, नहाय-खाए कैसे करें?
लिपस्टिक (Lipstick)

जैसे पारंपरिक त्योहार पर डार्क कलर की लिपस्टिक बेहद खूबसूरत लगेगी. अगर आपका रंग हल्का डार्क है तो रेड हॉट लिपस्टिक लगाएं. निखरा हुआ रंग है तो पिंक कलर की लिपस्टिक लगाएं. जिससे आपक बेहद खूबसूरत नजर आएंगे.

बिंदी (Bindi)

छठ पूजा (Chhat Puja 2022) पर आप किसी भी तरह का ट्रेडिशनल कपड़े पहने उस पर एक बिंदी लगाएं.

सिंपल मेकअप (Simple Makeup)

छठ (Chhat Puja 2022) जैसे त्योहार में हैवी मेकअप करने की जगह अपने लुक को सिंपल रखने की कोशिश करें.

Next Article

Exit mobile version