Hair Care Tips : सर्दियों में शादी, विवाह में हेयर स्टाइल को लेकर अक्सर लोग परेशान होते हैं, इस सीजन में एक तो बालों का रूखा होना और बालों का झड़ना सबसे बड़ी परेशानी होती है. ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जो दुल्हन से लेकर रिश्तेदारों के लिए भी काम आने वाली है. साथ ही हेयर स्टाइल हैक भी आपको बताएंगे, इसके लिए फॉलो करें ये हेयर केयर टिप्स…
गीले बाल 43% तक कमजोर होते हैं, क्योंकि बालों में शैम्पू के बाद सिर के रेशे सूज जाते हैं, जिसकी वजह से बाल कमजोर हो जाते हैं. हम बालों को सुखाने के लिए अक्सर कई गलतियां करते हैं-
गलत तरीका
गीले जोर से रगड़ना
गिले बालों को बांधना
गिले बालों में बाल स्ट्रेट करना
हाई तापमान में ड्रायर का इस्तेमाल करना
सही तरीका
बालों को सुखाने के लिए बालों को थपथपाकर या पानी निचोड़ें
बालों को तौलिए से सुखाएं और बालों के सूख जाने के बाद ही बांधे
बाल सूखने के बाद हीं कंघी करें
बाल सूखाने के लिए नॉर्मल तापमन पर ड्रायर का इस्तेमाल करें
स्ट्रेट करने से पहले सिरम जरूर लगाएं
Also Read: Lipstick लगाने से होंठ हो गए हैं काले, आजमाएं ये ब्यूटी टिप्स…कुछ दिनों में गुलाबी को जाएंगे लिप्स
बालों को नया लुक देने के लिए या स्टाइलिश लुक देने के लिए बालों को हल्का सुखा लें फिर बालों को बनाएं. हल्का गिला बाल रहने पर आपको बाल बनाने में काफी मदद मिलेगा.
जिनके बाल कम होते हैं उनको अपने बालों में वॉल्यूम लाने के लिए आप ब्लो-ड्राई करें. इसके लिए अपने हेयर ड्रायर का उपयोग करके दाईं ओर से बाईं ओर और पीछे की ओर से सामने की ओर फूंक मारें. जिससे आपके बालों में वॉल्यूम नजर आएगा.
अगर आपके बाल खराब दिख रहे हों, तो आपको अपने बालों को एक वाइब्रेंट स्कार्फ से कवर कर सकते हैं. इस सीजन के लिए यह आपकी सिग्नेचर एक्सेसरी हो सकता है.
बालों के टूटने की परेशानी से जूझ रहे हैं तो ऐसे में अपने बालों में पोनीटेल बनाएं और बेनीज लगाएं. ये आपके बालों को ढंकने में आपकी मदद करेंगे.