Vastu tips: धन-धान्य से भर जाएगी आपकी तिजोरी,करें ये उपाय
कुछ वास्तु दोष ऐसे होते हैं जो घर में रुपए पैसे को टिकने नहीं देते. इसका भी निदान है. विधि पूर्वक इन उपायों को करें तो घर में धन-धान्य की कमी नहीं होगी बस इसे निरंतरता के साथ अमल में लाना है.
कई बार यह देखने में आता है कि कमाई कितनी भी हो, पर रुपए-पैसे घर में नहीं टिकते. खर्च आपकी आमदनी से ज्यादा होता है. इसमें लोग अपने भाग्य को दोष देने लगते हैं, पर इसमें आपके भाग्य का कोई दोष नहीं होता. दोष वास्तु से संबंधित होता है. कुछ ऐसे वास्तु दोष होते हैं, जिनकी वजह से निर्धनता दूर नहीं होती या पैसे घर में आते तो हैं, पर ऐसे कामों में लगते हैं जिससे आपकी तिजोरी नहीं भर पाती. ऐसे में वास्तु दोष को दूर करना ही इसका उपाय है.
घर की आर्थिक स्थिति यदि लगातार खराब रहती है तो आप निरंतर सुंदरकांड और रामचरितमानस का पाठ करें. ऐसा करने से आपके घर में जितनी भी नकारात्मक ऊर्जाओं का वास होगा, वह जाती रहेंगी. वास्तु शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि घर में नकारात्मक एनर्जी का वास ही निर्धनता और विपन्नता का कारण होता है. ऐसे में सुंदरकांड और रामचरितमानस का पाठ करना आपको सुखद फल दे सकता है.
घर के वास्तु दोष को दूर करने के लिए मुख्य द्वार पर दिया जलाएं. इसके लिए गाय के शुद्ध घी का प्रयोग कर सकते हैं. यह क्रम लगातार जारी रखें. निश्चित ही कुछ दिनों में ही आपको इसके सकारात्मक परिणाम मिलने शुरू हो जाएंगे. इस क्रम को आप आगे भी जारी रख सकते हैं. घर के मुख्य द्वार पर शुद्ध घी का दिया जलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और इससे घर धन-धान्य से भर जाता है.
पूजा के समय कपूर जलाएंपूजा-पाठ के समय कपूर का प्रयोग जरूर करें. इसके साथ ही पूजा के समय ही घर के किसी ऐसे कोने में कपूर जला कर रखें जो पवित्र हो. ऐसा निरंतर करने से इसके सार्थक परिणाम मिलेंगे. कपूर जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है. घर में यदि पैसा नहीं टिकता है तो इसका सबसे मुख्य कारण घर में नकारात्मक ऊर्जा का समावेश होना होता है. नकारात्मक ऊर्जा को हटाकर ही हम सुखद परिणाम प्राप्त कर सकते हैं.
लक्ष्मी और कुबेर की करें पूजादेवी लक्ष्मी और कुबेर की मूर्ति आपके घर में जरूर होनी चाहिए. यदि नहीं है तो आज ही लें और उसे विधि विधान से स्थापित कर प्रतिदिन उनकी पूजा करें. लक्ष्मी और कुबेर की पूजा करने से घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती. लक्ष्मी और कुबेर संपन्नता लाते हैं. इसी वजह से दिवाली में इनकी पूजा की जाती है. किंतु दिवाली के बाद लोग इन्हें भूल जाते हैं. ऐसा न करें. लक्ष्मी और कुबेर की नियमित पूजा करें.
रात में कभी ना छोड़े जूठे बर्तनघर के सिंक में झूठे बर्तन कभी ना छोड़ें. रात में डिनर के बाद सभी जूठे बर्तनों को धोकर अच्छी तरह से रखने के बाद ही सोएं. यह मान्यता है कि जूठे बर्तनों को घर में पूरी रात ऐसे ही छोड़ देने से नकारात्मक ऊर्जा का आवागमन बढ़ जाता है और ऐसे घरों में पैसा कभी भी नहीं टिकता.
घर के उत्तरी हिस्से में ही रखें लॉकरघर का लॉकर या तिजोरी हमेशा घर के उत्तरी भाग में ही रखनी चाहिए. क्योंकि माना जाता है कि उत्तर दिशा कुबेर की दिशा होती है. इसलिए आप जब भी तिजोरी या लॉकर रखें तो वह घर के उत्तरी दिशा में ही होनी चाहिए. ऐसा करने से धन की कमी नहीं होती. साथ ही आप अपनी तिजोरी में महालक्ष्मी यंत्र, बीसा यंत्र और व्यापार वृद्धि यंत्र जरूर रखें.
पूजा घर में दक्षिणावर्ती शंख रखेंआप नियमित पूजा पाठ करते हो तो अपने पूजा घर में दक्षिणावर्ती शंख जरूर रखें और पूजा के वक्त इसे विधि पूर्वक बजाएं. ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और शांति का वास होता है. साथ ही धन-धान्य की कमी नहीं होती. इसके अलावा घर को हमेशा साफ-सुथरा रखें, स्वच्छ रखें. कहीं भी कूड़े-कचरे का ढेर न लगने दें.
Also Read: Vastu tips: घर के वास्तुदोष से हो सकती है ये बड़ी बीमारियां, जानें किन उपायों से रह सकते हैं सेहतमंद इनकी करें पूजाधन और संपन्नता से जुड़े वास्तु दोष को दूर करने के लिए तुलसी की पूजा करना अनिवार्य है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सुख और धन संपन्नता के लिए तुलसी के पौधे पर रोज जल चढ़ाना अनिवार्य है. तुलसी के नीचे घी के दीपक जलाने से घर में धन की समस्या कभी नहीं होती है. सूर्य भगवान को जल चढ़ाने से रूका हुआ धन वापस आने के रास्ते खुलते हैं. सूर्यदेव को जल औऱ फूल अर्पित करें.
Also Read: Vastu Tips : कर्ज से दबे हैं तो जरूर करें ये उपाय, चमकेगी किस्मत, बरसेगा धन