Food Taste Personality Test : कई लोगों को खाने में मीठा बहुत ही पसंद होता है. कई बच्चे रसोई में चुपके से चीनी भी चुराकर खाते हैं ये आदत कई लोगों की बड़े होने तक रहती है उसे मीठे की जब तलब होती है तो फिर मीठे में जो भी मिले वो नहीं छोड़ते. ऐसे स्वाद वाले लोगों के व्यक्तित्व के गुण बताते हैं कि इनका स्वभाव बहुत ही मिलनसार और दूसरों के प्रति सहानुभूति रखने वाला होता है. ऐसे लोग दूसरों से बहुत ही जल्दी घुलमिल जाते हैं जैसे कि चाशनी में चीनी. मीठ पसंद करने वाले लोगों को घूमना भी काफी पसंद होता है. धार्मिक कार्यक्रम हो या दूसरों की निस्वार्थ मदद ये इन कार्यों में हमेशा आगे रहते हैं
कई लोगों का खाने में खट्टापन काफी पसंद होता है. चाहे टमाटर का खट्टापन हो या फिर इमली . उन्हें दाल से अधिक सांभर पसंद आती हैं धनिया की चटनी से ज्यादा टमाटर वाली चटनी. ऐसे टेस्ट वाले लोगों का व्यक्तित्व बताता है कि ये बहुत जल्दी किसी से खुश नहीं होते. कभी – कभी इतने कठोर और आलोचनात्मक हो जाते हैं जो दूसरों को असहज करता है.. जल्दी चिंतित भी हो जाते हैं और जरूरत से अधिक सोचने वाले होते हैं. कई मामलों में इनकी पर्सनालिटी जोखिम लेने और असामाजिक व्यवहार से भी जोड़ा है.
कुछ लोगों के सामने मीठा और नमकीन रखें तो वे नमकीन उठाना पसंद करते हैं. ऐसे लोगों का व्यक्तित्व बताता है कि बेफ्रिक स्वभाव वाले होते हैं. लेकिन कुछ छोटी बातें जैसे काम से जुड़ी हो या फिर सामाजिक जल्दी ही निराशा से भर देती हैं. नमकीन पसंद करने वाले लोगों को खाना काफी पसंद आता है. और खाने के बहाने तलाशने में माहिर होते हैं. ये जल्दी किसी की आलोचना नहीं करते और कोशिश करते हैं कि ऐसा माहौल बनाएं जहां किसी को किसी की बात बुरी ना लगे.
कड़वी काली कॉफी हो या फिर करेले , ये बहुत सच बात है कि बहुत कम लोगों को ही कड़वापन पसंद आता है. कुछ लोगों को करेले का कड़वापन अच्छा लगता है या फिर कच्ची ब्रोकली पसंद होती है. कुछ ऐसे लोग हैं जो ब्लैक कॉफी की स्ट्रांग खुराक के बिना अपने दिन की शुरुआत नहीं कर सकते. संभावना यह भी है कि आप कभी- कभी असामाजिक व्यवहार भी प्रदर्शित करते हैं. लेकिन इनकी खूबियों की बात करें तो खाने में कड़वा पसंद करने वाले लोग अपनी राय व्यक्त के समय अपनी बात से इधर-उधर नहीं भटकते .
कई लोगों को खाने में मसालेदार टेस्ट बहुत पसंद होता है. उन्हें फीका खाना पसंद नहीं आता. ऐसे टेस्ट वाले लोगों का व्यक्तित्व बताता है कि उन्हें रोमांच और जोखिम पसंद आता है.
उमामी स्वाद पांचवां स्वाद है जिसे हाल ही में खोजा गया है. मांस और मछली, टमाटर, मशरूम, खमीर निकालने और सोया सॉस जैसे अन्य स्वादिष्ट खाद्य पदार्थों का आनंद लेने के लिए किसी की प्रवृत्ति को दिखाता है. उमामी को पसंद करने वाले लोगों के बारे में कहा जाता है कि ऐसे लोग बहुत ही संवेदनशील होते हैं.
Also Read: इस तरह की पर्सनालिटी वाली लड़कियों से रहें दूर वरना सहना पड़ सकता है ब्रेकअप का दर्द