Footwear for Dandiya: डांडिया-गरबा नाइट में स्टाइलिश और आरामदायक लगेंगे ये फुटवियर

Footwear for Dandiya: अगर आप नवरात्रि के दौरान गरबा और डांडिया इवेंट्स में हिस्सा लेने का सोच रही हैं, तो आपको ऐसे फुटवियर चुनने चाहिए जो स्टाइलिश होने के साथ-साथ आरामदायक भी हो, इस लेख में आपको ऐसे ही कुछ डिजाइनस दिये जा रहे हैं, जो इस प्रकार के इवेंट्स के लिए सही विकल्प हो सकते हैं.

By Tanvi | September 24, 2024 1:11 PM

Footwear for Dandiya: इस साल नवरात्रि का त्योहार 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक मनाया जाएगा, जिस दौरान माता रानी के विभिन्न रूपों की पूजा की जाएगी और इस दौरान कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा. इन आयोजनों में गरबा और डांडिया के इवेंट्स का इंतजार लोगों को साल भर रहता है, इन इवेंट्स के दौरान लोग गरबा और डांडिया डांस करते हैं और खुद को रंग-बिरंगें कपड़ों में सजाना भी पसंद करते हैं. गरबा और डांडिया नाइट्स के दौरान अपने कपड़ों पर ध्यान देने के साथ अपने फुटवियर पर भी ध्यान देना जरूरी है, यह इसलिए भी आवश्यक है ताकि गरबा और डांडिया खेलते वक्त पैरों में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो और आप स्टाइलिश भी दिखें. अगर आप नवरात्रि के दौरान गरबा और डांडिया इवेंट्स में हिस्सा लेने का सोच रही हैं, तो आपको ऐसे फुटवियर चुनने चाहिए जो स्टाइलिश होने के साथ-साथ आरामदायक भी हो, इस लेख में आपको ऐसे ही कुछ डिजाइनस दिये जा रहे हैं, जो इस प्रकार के इवेंट्स के लिए सही विकल्प हो सकते हैं.

फैशनेबल सेंडल्स

Credit-istock.
Credit-istock.
Credit-istock.

इस नवरात्रि अगर आप किसी गरबा और डांडिया इवेंट में हिस्सा लेने जा रही हैं तो, आप अपने परिधान के नीच इस प्रकार के फैशनेबल सेंडल्स पहन सकती हैं, इस प्रकार के सेंडल्स लहंगे और घाघरा-चोली के नीचे पहने जाने पर बहुत सुंदर लगते हैं, लेकिन सेंडल्स का चुनाव करते वक्त इस बात का जरुर ध्यान रखें कि वो आरामदायक हो, ताकि गरबा और डांडिया खेलते वक्त आपको किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ ना हो.

Also read: Navratri Vastu Tips: कलश स्थापना से पहले घर से हटाएं ये चीजें, मां दुर्गा को होती है अप्रिय

Also read: Devi Agmaan Rangoli Design: मां दुर्गा का करें इन सुंदर रंगोली से स्वागत, बढ़ेगी पूजा पंडाल की शोभा

बेली शूज

Credit-istock.
Credit-istock.
Credit-istock.

इस नवरात्रि आप अपने परिधानों के साथ बेली शूज भी पहन सकती हैं, अपनी सुविधा के अनुसार आप इसमें हीलस् या फ्लैट का चयन कर सकती हैं, इस प्रकार के शूज स्टाइलिश दिखते हैं और आरामदायक भी रहते हैं.

फ्लैट हील्स

Credit-istock.
Credit-istock
Credit-istock

अगर आप हील्स पहनना पसंद करती हैं, तो आपको नवरात्रि के दौरान होने वाले इवेंट्स में हाई हील्स पहनने से बचना चाहिए, आप चाहें तो इसके स्थान पर फ्लैट हील्स पहन सकती हैं, यह दिखने में सुंदर होते हैं और हाई हील्स की तुलना में ज्यादा आरामदायक होते हैं.

Also read: Dandiya Night Fashion: डांडिया-गरबा नाइट पर खुब तारीफ बटोरेंगे आपके ये आउट्फिटस

Trending Video

Next Article

Exit mobile version