Footwear For Women: ट्रेंडी के साथ चाहिए क्मफर्टबल लूक, तो इन फुटवियर को करें अपने वार्डरोब में शामिल
Footwear For Women: अगर आप भी अपने व्यस्त लाइफस्टाईल में अपनी स्टाइलिंग को लेकर परेशान हैं तो ये सारे फुटवियर पहनकर आप ट्रेंड और आराम दोनों का आनंद एक साथ उठा सकती हैं.
Footwear For Women: महिलाएं फैशन के मामले में हमेशा से ही आगे रही हैं. हेयर स्टाइल से लेकर फुटवियर तक उन्हें अकसर ट्रेंड के हिसाब से चलना बेहद पसंद होता है. अगर हम बात करें फुटवियर की तो बाजार में कई तरह के वैराइटी मिल जाएंगे, पर जरूरी नहीं वे आपके लूक पर सही लगें. जिस तरह से महिलाएं आज-कल घर के साथ बाहर की जिम्मेदारियों को भी संभाल रही हैं ऐेसे में उन्हें इस तरह के फुटवियर पहनना बेहद जरूरी हो जाता है जो कम्फर्टबल होने के साथ ट्रेंडी भी हो. अगर आप भी अपने व्यस्त लाइफस्टाईल में अपनी स्टाइलिंग को लेकर परेशान हैं तो ये सारे फुटवियर पहनकर आप ट्रेंड और आराम दोनों का आनंद एक साथ उठा सकती हैं.
स्नीकर्स
स्नीकर्स शूज स्टाइलिश के साथ ही पहनने में भी बेहद हल्के और आरामदायक होते हैं. इस तरह के फुटवियर स्पोर्टी और कैजुअल लूक देते हैं. आप इसे ऑफिस, कॉलेज, पार्टी और इवेंट्स में पहनकर जा सकती हैं. खास तौर प सफेद रंग के स्नीकर्स आपको बेहद क्लासी लूक दे सकते हैं.
: Footwear For Women: ट्रेंडी के साथ चाहिए क्मफर्टबल लूक, तो इन फुटवियर को करें अपने वार्डरोब में शामिल
एथनिक जुत्ती
महिलाएं को जुत्ततियां बेहद पसंद होती है, जूतीयों को मोजरी के नाम से भी जाना जाता है. इस तरह के फुटवियर ज्यादातर एथनिक आउटफिट के साथ पहने जाते हैं. ये दिखने में रंग-बिरंगे और सुंदर होते हैं, और साथ ही पहनने में भी हल्के और आरामदायक होते हैं.
स्लाइडर
स्लाइडर में ज्यादातर फ्लैट-हील, बैकलेस और ओपने टो होते हैं. इस तरह के चप्पल पहनने में बेहद हल्के और दिखने में काफी अट्रैक्टिव होते हैं. अपने आराम के लिए महिलाएं गर्मीयों में अकसर इस तरह की चप्पलें पहनना पसंद करती हैं. स्लाइडर कैजुअल और अट्रैक्टिव लूक देने में मदद करते हैं.
हील्स
अगर बात करें फैशन की तो हील्स हमेशा से ही महिलाओं को बेहद पसंद आते हैं. हाई-हील होने के कारण इस तरह के फुटवियर आपको लंबा दिखाने में मदद करते हैं. हालांकि हील्स पहनने में उतने आरामदायक नहीं होते पर पहने जाने पर ये आपके आउटफिट को काफी खूबसूरत बना सकते हैं.
लोफर्स
लोफर्स को एक तरह का फॉर्मल शूज कहा जा सकता है. इस तरह के फुटवियर ड्रेस, जींस, स्कर्ट और फॉर्मल आउटफिट के साथ पहने जा सकते हैं. लोफर में ऊंची हील न होने के कारण यह पहनने में बेहद आरामदायक और दिखने में भी आकर्षक होते है.
Vastu Tips For Locker: अपने लॉकर में रखें ये 5 चीजें, कभी नहीं होगी धन की कमी: Footwear For Women: ट्रेंडी के साथ चाहिए क्मफर्टबल लूक, तो इन फुटवियर को करें अपने वार्डरोब में शामिल