25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Turkey Earthquake: तीन दिन पहले ही आ गयी थी तुर्की में विनाशकारी भूकंप की चेतावनी

Turkey Earthquake: डच रिसर्चर हूगरबीट्स ने 3 फरवरी को ट्वीट किया था, ‘साउथ सेंट्रल तुर्की, जॉर्डन, सीरिया और लेबनान के इलाके में देर-सबेर 7.5 मैग्निट्यूड का भूकंप आएगा.’ 6 फरवरी को तुर्की, सीरिया और आसपास के इलाकों में इतनी ही तीव्रता का भूकंप आया.

Turkey Earthquake: नीदरलैंड के शोधकर्ता फ्रैंक हूगरबीट्स ने 3 फरवरी को एक ट्वीट में भविष्यवाणी की थी कि इस क्षेत्र में 7.5 तीव्रता से अधिक का भूकंप आने वाला है. उनकी भविष्यवाणी तीन दिन बाद सोमवार को सच हुई, जब तुर्की और सीरिया में एक भूकंप ने 1,400 से अधिक लोगों की जान ले ली. वह सब कुछ नहीं हैं. उन्होंने अपनी शोध एजेंसी के उस पोस्ट को रीट्वीट किया जिसमें यह भी भविष्यवाणी की गई थी कि पहले भूकंप के बाद एक और बड़ा भूकंप आएगा, जो सच भी हुआ.


कौन हैं फ्रैंक हूगरबीट्स?

डच रिसर्चर हूगरबीट्स ने 3 फरवरी को ट्वीट किया था, ‘साउथ सेंट्रल तुर्की, जॉर्डन, सीरिया और लेबनान के इलाके में देर-सबेर 7.5 मैग्निट्यूड का भूकंप आएगा.’ 6 फरवरी को तुर्की, सीरिया और आसपास के इलाकों में इतनी ही तीव्रता का भूकंप आया.


वायरल हो रहे है हूगरबीट्स के ट्विटर

6 फरवरी को भूकंप आने के बाद हूगरबीट्स का ट्वीट वायरल हो गया. लोगों को हैरानी हो रही है कि भूकंप के बारे में इतना सटीक अनुमान कैसे दिया जा सकता है. हूगरबीट्स ने बाद में ट्वीट किया, ‘सेंट्रल तुर्की में इतने बड़े भूकंप से प्रभावित हर व्यक्ति के लिए मैं दुखी हूं. मैंने पहले ही कहा था कि देर-सबेर इस इलाके में ऐसा होने वाला है, जैसा कि साल 115 और 526 में हुआ था. ऐसे भूकंपों से पहले हमेशा ही ग्रहों की एक विशेष स्थिति बनती है, जो 4-5 फरवरी को बनी थी.’

हादसे के बाद दुख व्यक्त किया

अपनी भविष्यवाणी सच होने के बाद हूगरबीट्स ने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, “मध्य तुर्की में बड़े भूकंप से प्रभावित सभी लोगों के लिए मेरा दिल दुख रहा है. मैंने पहले कहा था, जल्दी या बाद में इस क्षेत्र में वर्ष 115 और 526 के समान भूकंप आएगा. ऐसे भूकंप हमेशा महत्वपूर्ण ग्रहों के रेखागणित से पहले होते हैं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें