झाइयों ने चुरा ली आपकी खूबसूरती, इन घरेलू उपायों से लौटेगी रौनक
Home Treatment for Freckles: बेदाग स्किन की खूबसूरती लाखों की भीड़ में अलग करती है. आपने मेकअप किया हो या नहीं कोई फर्क नहीं पड़ता. आपका नेचुरल ग्लो आपकी ब्यूटी बढ़ाता है.अगर आप रोजाना बाहर निकलती हैं तो सही एहतियात नहीं बरतने पर कई तरह के स्किन प्रॉब्लम्स भी सामने आने लगते हैं उनमें से एक है झाइयां.
झाइयां जिसे पिगमेंटेशन भी कहते हैं इससे आपका चेहरा दागदार लगने लगता है. इसे हल्का करने के लिए कई बार कितनी भी क्रीम लगाएं लेकिन वो रिजल्ट नहीं दिखता. ऐसे में कुछ घरेलू उपाय हैं जो आपकी फेस ग्लो को लौटा सकते हैं.
एक बार झाइयां होने पर इसे हटाना थोड़ा कठिन हो जाता है सन लाइट में ये ज्यादा दिखती हैं धूप में बिना सनस्क्रीन के जाना झाइयों को बढ़ाता है.
धूप से सुरक्षा के उपाय अपनाने से आप झाइयों को कम कर सकते हैं कपड़ों से चेहरे और बाकी खुली जगहों को कवर करें. साथ ही अच्छी सनस्क्रीन को लगाना ना भूलें
सेब का सिरका झाइयों को मिटाकर आपके चेहरे को बेदाग बनाता है इसमें मौजूद मैलिक एसिड स्किन के डार्क स्पॉट को हटाता है.
नींबू में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट प्रचूर मात्रा में होते हैं जो मेलेनिन प्रोडक्शन को कम करते हैं और झाइयों को हल्का करते हैं.
हल्दी स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होने के साथ एक बढ़िया ब्यूटी प्रोडक्ट भी है. इसमें करक्यूमिन होता है जो स्किन में मेलेनिन के जमाव को रोकता है जिससे झाइयां बनती हैं.
बादाम का तेल विटामिन ए और विटामिन ई से भरपूर होता है यह आपकी स्किन को पोषण देता है. और स्किन टॉनिक की तरह काम करते हुए चेहरे को बेदाग बनाता है
एलोवेरा में मौजूद एलोसिन सनबर्न के नुकसान को रोकता है यह त्वचा में मेटालोथायोनिन उत्पादन को बढ़ाता है. और पिगमेंटेशन को कम करता है
छाछ हम सबके घर में आसानी से उपलब्ध होता है इसका उपयोग झाइयों को दूर करने में कर सकते हैं इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड झाइयों को हल्का करता है.
Also Read: चेहरे से काले धब्बे मिटाने के साथ निखरती है रंगत, विटामिन ई के जानें फायदे