डिजिटल माध्यम से हमारा जीवन काफी सरल और आसान हो रहा है. आए दिन हम मोबाइल के जरिए नए एप्स डाउनलोड करते हैं और वेबसाइट का उपयोग करते हैं जो काफी फायदेमंद रहता है. आज हम आपको ऐसी ही वेबसाइट्स के बारे में बताने वाले हैं, जो फ्री भी है और ये आपके लिए काफी मददगार साबित होगा. बिजनेस मेंटर स्टिपन हेंकन ने सोशल मीडिया पर कुछ फ्री वेबसाइट के बारे में बताया है, आइए देखें
13 free websites that are so useful they feel illegal to know:
— Stepan Hlinka (@stepanhlinka) September 28, 2022
रिमूवबिजी एक ऐसी वेबसाइट है जिसके जरिए हम फोटो की बैकग्राउंड बदल सकते हैं. सोशल मीडिया पर लोगों को अपनी डीपी बदलने का क्रेज रहता है, ऐसे में इस वेबसाइट से अपनी तसवीर इस वेबसाइट से मॉडिफाई कर सकते हैं.
टाउनी वाऊ एक ऐसी वेबसाइट है, जिसके जरिए हम फ्री में अपनी फोटो एडिट कर सकते हैं, साथ ही सबसे ज्यादा दिलचस्प बात ये है कि ये एक पीडिएफ एडिटर भी है.
इस फ्री वेबसाइट के जरिए आप 81 मिलियन ई-बुक्स मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही ये पीडीएफ फाइलों के लिए सबसे बड़ा सर्च इंजन भी है.
टेंप मेल के जरिए आप वेबसाइटों के लिए साइन अप करने और लाइन के नीचे सभी स्पैम से बचने के लिए प्रयोग कर सकते हैं. इस वेबसाइट में आपकी सहायता के लिए आपको एक अस्थायी ईमेल और इनबॉक्स मिलता है.
क्वीलबोट एक फ्री पैराफ्रेशिंग टूल है, जिसका प्रयोग आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग करके किसी भी वाक्य, पैराग्राफ या लेख को फिर से लिखने और बढ़ाने के लिए कर सकते हैं.
नेमलिक्स के जरिए आप एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग करके अपने ब्रांड के लिए एक नाम सेलेक्ट कर सकते हैं.
मिक्सकिट वेबसाइट के जरिए आप उच्च-गुणवत्ता वाले स्टॉक वीडियो क्लिप्स, स्टॉक संगीत, ध्वनि प्रभाव, वीडियो टेम्पलेट डाउनलोड कर सकते हैं:
एक्सेल फॉर्मूला बनाने में घंटों बर्बाद करना बंद करें. आप एक्सेल फॉर्म्युला बोट के जरिए अपने टेक्स्ट निर्देशों को सेकंडों में एक्सेल फॉर्म्युलों में बदल सकते हैं