Friendship Day 2022 Gift Ideas: इस फ्रेंडशिप डे अपने दोस्तों को दें ये खास तोहफे, देखकर दिल हो जाएगा खुश
Friendship Day 2022 Gift Ideas: फ्रेंडशिप-डे इस साल 7 अगस्त को पड़ रहा है. जैसे मदर्स-डे, फादर्स-डे या टीचर्स डे मनाया जाता है, वैसे ही एक दिन दोस्तों के लिए मनाया जाता है, जिसे फ्रेंडशिप डे कहा जाता है. आज हम उन्हीं कुछ खास तोहफे के बारे में बात करेंगे जिसे आप अपने दोस्तों को दे सकते हैं.
Friendship Day 2022 Gift Ideas: रविवार यानि कि 7 अगस्त को फ्रेंडशिप डे मनाया जाना है. इस दिन दोस्त एक दूसरे से मिलकर अपनी दोस्ती का जश्न मनाते हैं. बाजारों में फ्रेंडशिप डे से जुड़े कई प्रकार के गिफ्ट देखने को मिलते हैं. आज हम उन्हीं कुछ खास तोहफे के बारे में बात करेंगे जिसे आप अपने दोस्तों को देकर इस दिन को बेहद खास बना सकते हैं.
सनग्लासेस
फ्रेंडशिप डे पर आप अपने दोस्त के लिए अच्छे से सनग्लासेस खरीद सकते हैं. इसकी रेंज 500 से 5000 के बीच में हो सकती है. आप अपने बजट के अनुसार अपने दोस्त के लिए गिफ्ट ले सकते हैं.
वुडन पर्सनलाइज्ड फोटो प्लैक
यह फ्रेंडशिप डे वुडन पर्सनलाइज्ड फोटो प्लैक गिफ्ट कर सकते हैं, असमें आप अपनी पर्सनल तस्वीर और टेक्स्ट भेजकर उसे वुड पर एनग्रेव करवा सकते हैं. मार्केट में ऐसे फोटो प्लैक की कीमत 500 रुपये से शुरु होती है.
पर्सनलाइज्ड कुशन
पर्सनलाइज्ड कुशन का इस्तेमाल कर आप अपने दोस्त के लिए एक प्यार भरा संदेश दे सकते हैं जो आपके रिश्ते और फ्रेंडशिप डे को बेहद खास बना सकता है.
फ्रेंडशिप बैंड और ब्रैस्लेट
फ्रेंडशिप बैंड और ब्रैस्लेट एक बेहद खास तरीका होता अपने दोस्त को इस मौके पर मुबारकबाद देने का. आप बैंड और ब्रैस्लेट पहनाकर अपने दोस्त को इस दिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
फ्रेंडशिप कप
अगर आप बजट फ्रेंडली गिफ्ट की तलाश कर रहे हैं तो आप अपने दोस्त को फ्रेंडशिप कोट्स वाले कॉफी मग या फिर कस्टमाइज कॉफी मग दे सकते हैं. इसका एक पेयर आप अपने पास रखें और दूसरा पर अपने दोस्त को दें.
खुशबू से अच्छा कुछ नहीं
वैसे तो परफ्यूम गिफ्ट करना सही नहीं माना जाता… लेकिन दोस्ती में कोई टर्म या कंडिशन्स होती हैं भला? बल्कि इसे गिफ्ट करने से एक फायदा यह होगा, कि हर दिन उसे यूज करते वक्त आपका बेस्ट फ्रेंड आपको याद जरूर करेगा…और वह खुशबू सालों बाद भी कहीं मिलेगी, तो उसे आपकी याद दिलाएगी…तो है ना फ्रेंड्स फॉर एवर वाला आइडिया…तो कोई यूनिक फ्रेंगरेंस चुनिएगा.
अपने हाथों से बनाएं कुछ स्पेशल
वैसे तो मार्केट में कार्ड से लेकर फ्लावर्स, डेकोरेटिव आइटम और भी बहुत कुछ आपको मिल जाएगा। लेकिन और इस तरह के तोहफों की सबसे बड़ी बात यह है कि हाथ से बनाए जाने के कारण आपकी फीलिंग्स डबल एक्सप्रेस होंगी. इसे बनाने में, दिल से की गई आपकी मेहनत को, एक दोस्त से बेहतर आखिर कौन समझ सकता है. आप फोटोअलबम, कार्डस, फूलों का बुका या अपने दोस्त के लिए कुछ स्पेशल लिख सकते हैं.