14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Friendship Day 2022: दोस्ती का त्योहार ‘फ्रेंडशिप डे’ कल, इस दिन को मनाने के पीछे हैं रोचक कहानियां

Friendship Day 2022: सर्वप्रथम मित्रता दिवस 1958 को आयोजित किया गया था. हालांकि, इसे 1930 में जॉयस हॉल द्वारा हॉलमार्क कार्ड से उत्पन्न किया गया था. कल यानी 7 अगस्त हो इस साल भी देश भर में फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा. आधिकारिक स्तर पर इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे 30 जुलाई को मनाया जाता है.

Friendship Day 2022: दोस्ती के प्रतीक के रूप में मनाए जाने वाले फ्रेंडशिप डे का दिन युवाओं में किसी त्योहार की तरह ही होता है. कल यानी 7 अगस्त हो इस साल भी देश भर में फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा. आधिकारिक स्तर पर इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे 30 जुलाई को मनाया जाता है. भारत और बांग्लादेश सहित कई अन्य देशों में फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाते हैं. पर क्या आपने कभी सोचा है दोस्ती के इस त्योहार की शुरुआत कब और कैसे हुई थी. तो आइए जानते हैं फ्रेंडशिप डे के इतिहास के बारे में . . .

फ्रेंडशिप डे इतिहास (Friendship Day History)

सर्वप्रथम मित्रता दिवस 1958 को आयोजित किया गया था. हालांकि, इसे 1930 में जॉयस हॉल द्वारा हॉलमार्क कार्ड से उत्पन्न किया गया था. संयुक्त राष्ट्र ने अंतत: 30 जुलाई को आधिकारिक अंतर्राष्ट्रीय मैत्री दिवस के रूप में घोषित किया. भारत में, हालांकि, यह आमतौर पर अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है. 1998 में संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान की पत्नी, नैन अन्नान ने यूएन में विनी द पूह को मित्रता के वैश्विक राजदूत के रूप में घोषित किया.

फ्रेंडशिप डे को मनाने के पीछे हैं बहुत सी रोचक कहानियां

पहला: दावा है कि फ्रेंडशिप डे पहली बार 1935 में अमेरिकन कांग्रेस में मनाया गया था. इस दिन अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के रूप में घोषित किया गया. इसके बाद हर साल इस दिन को एक वार्षिक उत्सव के रूप में मनाया जाने लगा.

दूसरी: कहा जाता है कि साल 1930 में एक व्यापारी ने इस दिन की शुरूआत की थी. जोएस हाल नाम के इस व्यापारी ने सभी लोगों के लिए एक दिन ऐसा रखा जिसमें दो दोस्त आपस में एक दूसरे को कार्ड देते हुए इस दिन को सेलीब्रेट कर सकें. इस खास दिन को मनाने के लिए उस व्यापारी ने 2 अगस्त के दिन को चुना. बाद में यूरोप और एशिया के बहुत से देशों ने इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए फ्रेंडशिप डे को मनाने का फैसला किया.

तीसरा: एक और इतिहास सुनने में आता है कि 20 जुलाई 1958 को डॉक्टर रमन आर्टिमियो ने एक डिनर के दौरान अपने दोस्तों के साथ मित्रता दिवस मनाने का विचार दिया. ये घटना पराग्वे की है. इसके बाद विश्व में फ्रेंडशिप डे मनाने की परंपरा पर जोर दिया जाने लगा. इस दिन की शुरूआत करने से लोगों में रंग, जाति, धर्म जैसे भेदभाव से ऊपर उठने की भावना का जन्म होता है.

चौथा: वर्ल्ड फ्रेंडशिप डे को मनाने के लिए यूनाइटेड नेशन्स को 30 जुलाई का दिन रखने के लिए कहा गया. यूएन के जनरल सेक्रेटरी कोफी अन्नान ने विनी द पू को फ्रेंडशिप डे का अम्बेसडर बनाया. इस तरह से 30 जुलाई के दिन युनाइटेड नेशन ये दिन मनाता है. लेकिन बहुत से देश जैसे भारत ने फ्रेंडशिप डे मनाने के लिए अगस्त का पहला सप्ताह चुना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें