Friendship Day 2022: आज यानी 07 अगस्त को फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है. भारत में हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार (First Sunday of August) को फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन हर कोई चाहता है कि अपने खास दोस्त के साथ पूरे दिन को एन्जॉय किया जाए और अपने रिश्ते को और मजबूती दी जाए.
दुनियाभर में मनाया जाने वाले फ्रेंडशीप डे इवेंट की शुरूआत सबसे पहले परागुआ देश से हुई. यहीं 1958 में पहली बार अंतराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मनाने का प्रस्ताव पेश किया गया. हालांकि, कुछ लोगों को मानना है कि मुख्य रूप से इसे जॉयस हॉल ने हॉल्मार्क कार्ड्स द्वारा 1930 में इसकी शुरुआत की. जिसके बाद से 30 जुलाई को संयुक्त राष्ट्र समेत सभी देशों ने इसे परंपरा के तौर पर मनाने का प्लान किया. लेकिन, भारत समेत कुछ देश इस दिवस को अगस्त के पहले रविवार को मनाते हैं.
यूं तो दोस्तों के बीच हर दिन फ्रेंडशिप डे ही होता है लेकिन इस दिन एक खास तरह का अहसास होता है. हर दोस्त अपने दोस्तों को खुश रखने का प्रयास करता है. इस दिन हर दोस्त अपने दोस्तों को गिफ्ट और प्यारा संदेश देकर उसे जीवन की खुशी का अहसास दिलाता है. संयुक्त राष्ट्र ने इस दिन को एक-दूसरे को समझने और सभी बाधाओं से परे अपने दोस्तों को सहयोग करने के लिए इस दिन को मनाने की शुरुआत की है.
भारत के अलावा मलेशिया में भी फ्रेंडशिप डे अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है. वहीं, मेक्सिको, वेनेजुएला, एस्टोनिया और इक्वाडोर में 14 जुलाई को मित्रता दिवस मनाया जाता है. पाकिस्तान में ये दिन 19 जुलाई को आता है. अर्जेंटीना, ब्राजील, स्पेन और उरुग्वे में इस दिन को 20 जुलाई को मनाया जाता है. इसके अलावा, बोलीविया में 23 जुलाई और फिनलैंड में 30 जुलाई को ये खास दिन मनाया जाता है.
-
संयुक्त राष्ट्र संघ के मुताबिक 30 जुलाई को अंतराष्ट्रीय फ्रेंडिशप डे मनाया जाना चाहिए.
-
भारत में अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है
-
केवल भारत ही नहीं अन्य दक्षिण एशियाई देशों में भी अगस्त के पहले रविवार को मनाने की परंपरा है.
-
जबकि, ओहायो के ओर्बलिन में इसे 8 अप्रैल को मनाने की परंपरा है.