Friendship Day 2023 Trip Ideas, Places To Visit On Friendship Day 2023: फ्रेंडशिप डे नजदीक है. हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे होता है. इस बार ये खास दिन 6 अगस्त यानी अगस्त माह के पहले रविवार को मनाया जाएगा. अगर आप भी इस फ्रेंडशिप डे को यादगार बनाना चाहते हैं तो फ्रेंडशिप डे वीकेंड पर दोस्तों के साथ किसी ट्रिप का प्लान का प्लान बना सकते हैं. शनिवार या रविवार पर किसी ऐसी जगह पर घूमने के लिए जाएं, जहां आपके पैसे भी कम खर्च हों और दो दिन की ट्रिप में दोस्त मिलकर मस्ती कर सकें. यहां देखें फ्रेंडशिप जे ट्रिप आइडियाज के बारे में
गोवा
गोवा हमेशा से ट्रैवल डेस्टिनेशन की लिस्ट में ऊपर रहा है. न्यू ईयर हो या फिर डेस्टिनेशन वेडिंग या फिर हनीमून के लिए ये परफेक्ट ऑप्शन साबित होता है. ऐसे में अगर आप फ्रेंडशिप डे मनाना चाहते हैं तो गोवा को चुन सकते हैं. यह एक ऐसा डेस्टिनेशन है जहां फ्रेंडशिप डे के मौके पर लाखों लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं. दोस्ती की मिसाल देने वाली फिल्म दिल चाहता है कि भी शूटिंग यहां हुई है.
चेरापूंजी
मेघालय का चेरापूंजी सबसे अधिक नमी वाले स्थानों में से एक है, जो बारिश के मौसम में छुट्टी मनाने वाले दोस्तों को आकर्षित करता है. हरे-भरे परिदृश्य, झरने और धुंध भरी घाटियों के साथ यह आपको कमाल का अनुभव प्रदान करता है. मानसून के शौकीनों को अपने दोस्तों के साथ यादगार यात्रा के लिए इस जगह का रुख जरूर करना चाहिए. आप यहां पर झरनें, गुफाओं के साथ-साथ ट्रैकिंग, नौकायान और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं.
मसूरी
दिल्ली से 316 किमी की दूरी पर स्थित, मसूरी हर दिल्लीवासी के लिए पूरे साल घूमा जाने वाला बेहतरीन गंतव्य है. खूबसूरत डेस्टिनेशन होने के अलावा, यह स्थान भारत की कुछ मजेदार एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए भी जाना जाता है. फ्रेंडशिप डे को यादगार बनाने के लिए यहां की रोमांचक गतिविधियों में शामिल होना बिल्कुल न भूलें.
जयपुर
दोस्तों संग घूमने के लिए और अच्छा वक्त बिताने के लिए राजस्थान की खूबसूरत राजधानी जयपुर बेहतर विकल्प है. यहां के ऐतिहासिक किले, महल यात्रियों के बीच बहुत प्रसिद्ध हैं. शॉपिंग के लिहाज से भी जयपुर बेस्ट जगह है. राजस्थानी स्थानीय खाने का लुत्फ भी आपको उठाने का मौका मिलेगा. इस बार दोस्तों के साथ जयपुर की ट्रिप पर भी जा सकते हैं.
खंडाला
मुंबई के पास स्थित खंडाला एक शानदार हिल स्टेशन है और दोस्तों के साथ यादगार यात्रा के लिए भारत के शीर्ष स्थलों में से एक है. हरी-भरी पहाड़ियां, शांत घाटियां और ठंडी पहाड़ी हवाओं के साथ खंडाला उत्साही लोगों और प्रकृति प्रेमियों को अपनी भव्यता का आनंद लेने के लिए आकर्षित करता है. इस फ्रेंडशिप डे पर मुंबई के आस-पास के लोग अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए खंडाला जरूर जाएं.
ऋषिकेश
दो दिन के ट्रिप के लिए ऋषिकेश भी जा सकते हैं. गंगा किनारे दोस्तों के साथ शाम के समय वक्त बिताना मजेदार होगा. इसके अलावा यहां कई एडवेंचर स्पोर्ट्स का लुत्फ भी उठाने का मौका मिलेगा. रिवर राफ्टिंग के लिए जा सकते हैं. धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकते हैं और एडवेंचर का मजा ले सकते हैं.
दीघा
पश्चिम बंगाल में तटीय शहर दीघा कोलकाता से 183 किमी दूर स्थित है. दोस्तों के साथ यहां मौज-मस्ती करने के लिए बहुत कुछ है जैसे दीघा के कई समुद्र तट, बाजार और कई स्वादिष्ट व्यंजन यहां के ट्रिप का मजा और दो गुना कर देते हैं.
फ्रेंडशिप डे पर घूमने की अन्य बेहतरीन जगहें
गोवा, ऋषिकेश, और चेरापूंजी के अलावा फ्रेंडशिप डे पर मनाली, लाद्द्ख, जयपुर, हम्पी, कसोल, शिमला और कूर्ग जैसी बेहतरीन जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं.
कब मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे
भारत में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है, लेकिन दक्षिण अमेरिकी देशों में जुलाई महीने को काफी पावन माना जाता है. इसलिए जुलाई के अंत में ही इस दिन को मनाया जाता है. बांग्लादेश और मलेशिया में डिजिटल कम्यूनिकेशंस के तहत यह दिन ज्यादा चर्चित हो गया है. यूनाइटेड नेशंस ने भी इस दिन पर अपनी मुहर लगा दी थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी देशों में यह समय ऐसा होता है, जब दूर-दूर तक किसी पर्व-त्योहार की छुट्टी नहीं होती. साल 1958 के 30 जुलाई को औपचारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे (विश्व मैत्री दिवस) की घोषणा की गई थी.