Women’s Day 2023 पर महिला मरीजों को दिया गया फल और गिफ्ट
पटना के फोर्ड हॉस्पिटल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वहां भर्ती महिला मरीजों के बीच हॉस्पिटल स्टॉफ के द्वारा गिफ्ट और फल बांट कर उनका सम्मान किया गया.
पटना के फोर्ड हॉस्पिटल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वहां भर्ती महिला मरीजों के बीच हॉस्पिटल स्टॉफ के द्वारा गिफ्ट और फल बांट कर उनका सम्मान किया गया.यहीं नहीं चिकित्सा कर्मियों ने उनका आत्मविश्वास भी बढ़ाया और होली की शुभकामनाएं भी दी.
आधी आबादी के द्वारा मानवता में दिए गए योगदान का सम्मान
इस अवसर पर अस्पताल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अनीता ने कहा “अंतराष्ट्रीय महिला दिवस वह अवसर है जब पूरा विश्व आधी आबादी के द्वारा मानवता और मानव सभ्यता में दिए गए योगदान का सम्मान करता है.हमारा अस्पताल भी स्त्री शक्ति का सम्मान करता है और जेंडर इक्वालिटी पर विश्वास रखता है.
महिलाओं की शक्ति की पहचान लेबर रूम के बाहर भी
महिलाओं को स्वंय अपनी शक्ति की पहचान बेहद ज़रूरी है.एक गायनकॉलिजस्ट होने के नाते मैं रोज़ स्त्री के मानसिक,शारीरिक और आत्मिक शक्ति को लेबर रूम में देखती हूं.बस, आवश्यकता यह है कि स्त्री अपनी इस शक्ति की पहचान लेबर रूम के बाहर भी कर ले तो उसके सम्मान और अधिकार कोई कभी नहीं छीन पाएगा” .