Full Hand Mehndi: शादी के सीजन की शुरुआत हो चुकी है और सभी शादी वाले घरों में शादी की तैयारियों को लेकर चहल-पहल भी बढ़ गई है. शादी में पहनने के लिए लोगों ने अपने आउट्फिट का चुनाव भी शुरू कर दिया है, लेकिन महिलाएं केवल आउट्फिट पर ही ध्यान नहीं देती हैं. वो यह चाहती हैं कि शादी के हर इवेंट में उनका लुक सबसे अलग और सुंदर हो. एक अच्छे लुक को तैयार करने के लिए बहुत सारे एलिमेंट्स की जरूरत होती है, जिसमें से एक मेहंदी भी है. शादियों, जैसे शुभ अवसरों पर मेहंदी लगाना, भारतीय परम्पराओं के अनुसार बहुत शुभ माना जाता है. इस लेख में कुछ सुंदर फुल हैंड मेहंदी डिजाइन के ऑप्शन दिए जा रहे हैं.
फ्लोरल डिजाइन मेहंदी
इस शादी के सीजन आप अपने हाथों में फ्लोरल डिजाइन की मेहंदी भी लगा सकते हैं, फ्लोरल डिजाइन की मेहंदी हाथों की खूबसूरती को और अधिक बढ़ा देती है. इस प्रकार की मेहंदी डिजाइन की प्रेरणा फूल और पत्तियों के डिजाइन से ली जाती है. फूलों के डिजाइन से बनी मेहंदी डिजाइन को लोग शादियों में बहुत अधिक पसंद करते हैं.
Also read: Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद महाराज ने बताया धर्म और कर्म में क्या अंतर है
Also read: Chanakya Niti: किसी को न बताएं अपनी ये बातें, सफल होने की संभावना हो जाएगी कम
बैक हैंड मेहंदी डिजाइन
अगर आप इस शादी सीजन अपने हाथों के पिछले हिस्से में भी मेहंदी लगाने के बारे में सोच रही हैं और सही मेहंदी का चुनाव करने में आपको मुश्किल आ रही है तो आप यहां दिए गए मेहंदी डिजाइन से अच्छे बैक हैंड मेहंदी डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं.
Also read: Baby Names: बिटिया के लिए चुनें ये वैदिक नाम, सब करेंगे तारीफ
अरेबिक मेहंदी डिजाइन
इस शादी सीजन आप अपने हाथों में अरेबिक डिजाइन की मेहंदी भी लगा सकती हैं, अरेबिक डिजाइन की मेहंदी हाथों को आधा कवर करती है, लेकिन इसकी सुंदरता देखने लायक होती है. इस प्रकार की मेहंदी डिजाइन अभी बहुत अधिक ट्रेंड में भी है.