G letter Names: बच्चे पर खूब जंचेगा G अक्षर के यह प्यारा नाम, मतलब भी है बहुत शानदार

G Letter Names: अगर आप अपने बच्चे का नाम अंग्रेजी के G अक्षर से रखना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए बेहतरीन नामों का सुझाव दिया गया है.

By Shashank Baranwal | January 14, 2025 9:57 PM

G letter Names: हर माता-पिता अपने बच्चे को एक खास नाम देना चाहते हैं, क्योंकि यह माना जाता है कि नाम का आपके व्यक्तित्व पर असर दिखता है. इसी वजह से पेरेंट्स काफी सोच समझकर बच्चे का नाम रखते हैं. हिन्दू धर्म में बच्चे के जन्म से 12वें दिन नामकरण संस्कार आयोजित की जाती है. इसी तारीख को जन्म तिथि और समय के आधार पर बच्चे के नाम का पहला अक्षर निकाला जाता है. ऐसे में अगर आपके बच्चे के नाम का पहला अक्षर अंग्रेजी के G अक्षर से निकला है और आप चाहते भी हैं कि उसका नाम G अक्षर से रखा जाए तो इस लिस्ट में G अक्षर से जुड़े कई मॉडर्न और यूनिक नाम बताए गए हैं, जिनमें से कोई भी नाम आप बच्चे को दें सकते हैं.

F Letter Names: अंग्रेजी के F अक्षर से दें बच्चे को ये प्यारा नाम, देखें लिस्ट

यह भी पढ़ें- E Letter Names: E अक्षर से निकला है, तो बच्चे को दें ये खूबसूरत नाम, देखें लिस्ट

G अक्षर से लड़कों का नाम

  • गमन– इस नाम का अर्थ यात्रा होता है.
  • गार्थ– इस नाम का अर्थ संरक्षण होता है.
  • गौरांश– इस नाम का अर्थ देवी पार्वती का अंश होता है.
  • गर्वित– इस नाम का अर्थ गौरव का अंश होता है.
  • गीतिक– इस नाम का अर्थ आकर्षक और अद्भुत आवाज होता है.

बच्चों के यूनिक और मॉडर्न नेम की तलाश कर रहें तो क्लिक करें

G अक्षर से लड़कियों का नाम

  • गनाक्षी– इस नाम का अर्थ इच्छा होता है.
  • गनिका– इस नाम का अर्थ फूल होता है.
  • गार्वी– इस नाम का अर्थ गौरव होता है.
  • गार्गी– जो महिला वेदों को पढ़ने वाली हो.
  • गीतिका– इस नाम का अर्थ एक छोटी गीत होता है.

यह भी पढ़ें- D letter Names: बच्चे के लिए बेहद खूबसूरत हैं D अक्षर से ये नाम, अर्थ भी शानदार

Next Article

Exit mobile version