17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gambling Satta Matka On Diwali: दिवाली की रात जुआ खेलना होता है शुभ, कैसे शुरू हुई परंपरा?

Diwali Gambling: दिवाली की रात को जुआ खेलना शुभ माना जाता है. ऐसा करने के पीछे धार्मिक मान्यताएं और पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं. लेकिन आज के समय में जिस तरह का जुआ खेलने की परंपरा है वह इससे बिल्कुल भिन्न है. जानें दिवाली की रात किस तरह का जुआ खेलना होता है शुभ और किस तरह का जुआ खेलना होता है अशुभ.

Diwali 2022: इस बार दिवाली 24 अक्टूबर को है. दिवाली (Diwali) के दिन देवी लक्ष्मी (godess lakshmi) और भगवान गणेश (god ganesh) की पूजा की जाती है. इस दिन लोग अपने घर में बरकत लाने, धन प्राप्ति के लिए अलग-अलग तरह के उपाय करते हैं. कुछ ऐसी परंपराएं भी हैं जिन्हें लोग इस दिन निभाते हैं. ऐसी ही परंपरा में से एक है दिवाली के दिन जुआ खेलना. ज्यादातर लोग इस दिन जुआ (Gambling) खेलने की पंरपरा निभाते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि दिवाली की रात को जुआ खेलना शुभ माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन किस तरह का जुआ खेलना शुभ होता है और इस परंपरा की शुरुआत कैसे हुई. आगे पढ़ें दिवाली की रात क्यों खेलते हैं जुआ? ( why play gamble on diwali night) कैसे हुई इसकी शुरुआत? दिवाली की रात जुआ खेलना शुभ (Diwali Gambling Auspicious) होता है या अशुभ (diwali satta matka inauspicious)?

दिवाली की रात ऐसा जुआ खेलना होता है अशुभ

दिवाली की रात जुआ (diwali gambling ) खेलने की परंपरा निभाई जाती है. ज्योतिष कौशल मिश्रा के अनुसार दिवाली की रात लक्ष्मी, गणेश की पूजा करने के बाद परिवार के सदस्य मिल कर जुआ खेलते हैं. लेकिन आज के समय में जिस तरह से पैसे लगा कर जुआ खेला जाता है, सट्टा मटका (satta matka ), लottery) खेलने का चलन बढ़ रहा है, सट्टा (satta) लगया जाता है, ताश (tash) खेला जाता है वह तरीका गलत है. जानें दिवाली की रात कैसा जुआ खेलना शुभ होता है और इस परंपरा की शुरुआत कैसे हुई?

दिवाली की रात इस वजह से शुरू हुई जुआ खेलने की परंपरा

पौराणिक कथा के अनुसार दिवाली की रात भगवान शिव के साथ उनकी पत्नी देवी पार्वती जुआ खेलती थीं. जिससे उन दोनों के बीच प्रेम बढ़ गया था. यही कारण है कि इस दिन जुआ खेलना शुभ माना जाता है. वहीं पैसे लगाकर दिवाली की रात जुआ खेलना बेहद अशुभ माना जाता है. ऐसा करना आपको बर्बाद कर सकता है इसके कई उदाहरण धार्मिक कथाओं में भी हैं. जुआ खेलने के कारण ही पांडव अपना राज, पाट, धन, दौलत ही नहीं अपनी पत्नी तक हार बैठे थे और नतीजा महाभारत के रूप में सामने आया. इसी तरह ज्योतिष काैशल मिश्रा बताते हैं कि यदि किसी व्यक्ति का राहु अच्छा नहीं चल रहा और ऐसा व्यक्ति जुआ खेलता है तो उसे जुए की लत लग सकती है और उसकी जिंदगी बर्बाद हो सकती है. यानी दिवाली की रात पैसे लगाकर जुआ खेलना बहेद अशुभ माना जाता है.

Also Read: Dhanteras 2022: धनतेरस पर घर ले आयें यह यंत्र, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, नहीं होगी धन की कमी
ऐसा जुआ खेलना होता है अशुभ, नाराज होती हैं मां लक्ष्मी

दिवाली की रात पैसे लगाकर जुआ खेलना अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से देवी लक्ष्मी रुष्ठ हो जाती हैं और व्यक्ति को जीवन भर धन की कमी का सामना करना पड़ता है. वहीं दिवाली की रात पूजा-पाठ के बाद अपने परिवार के सदस्यों के सथा खेल, खेलने, समय बीताने के लिए यदि जुआ खेला जाता है तो इससे परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम बढ़ता है अैर देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें