19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ganesh Chaturthi 2024: घर सजावट और रंगोली की आसान और सुंदर तैयारियां

Ganesh Chaturthi 2024 : गणेश चतुर्थी 2024 को अपने घर को सरल तरीकों से सजाएं और मेहंदी की पारंपरिक तैयारियों के साथ इस पर्व को और भी खास बनाएं। जानें कैसे फूलों, रंगोली, दीपक और वस्त्रों से मंदिर को सजाकर भगवान गणेश की पूजा को शुभ बना

Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी इस साल 7 सितंबर को धूमधाम से मनाई जाएगी. यह पर्व भाद्रपद मास के कृष्‍ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है, जब भगवान गणेश का पृथ्वी पर आगमन हुआ था. इस दिन घर-घर में गणपति भगवान की पूजा की जाती है और खास तैयारियां की जाती हैं. आइए जानते हैं इस खास मौके को कैसे और भी खास बनाएं.

घर के मंदिर को सजाने के आसान तरीके

सफाई से शुरुआत: सबसे पहले, अपने घर के मंदिर को अच्छी तरह से साफ कर लें. स्वच्छता पूजा की पहली और सबसे जरूरी बात है.

Also Read: Mehandi designs: दोस्त की शादी में ट्राई करें ये मेहंदी डिजाइन्स, खूब मिलेगी तारीफें

फूलों से सजावट

मंदिर को सजाने के लिए रंग-बिरंगे फूलों का इस्तेमाल करें। गुलाब, मोगरा और चमेली जैसे फूल मंदिर को सुंदर बनाएंगे. फूलों को अच्छे से सजाकर भगवान गणेश की मूर्ति के चारों ओर रखें.

दीपक और मोहरे

दीपक और दीयों की खास जगह बनाएं. ये न केवल मंदिर को रोशन करेंगे, बल्कि वातावरण को भी पवित्र बनाएंगे. गणेश जी के चित्र वाले मोहरे लगाकर सजावट को खास बनाएं.

Also Read: Beauty Tips: क्या है इंस्टैंट ग्लो फेस मास्क? काफी तेजी से इंटरनेट पर हो रहा वायरल

रंगीन वस्त्र

भगवान गणेश की मूर्ति को सुंदर वस्त्र पहनाएं. आपके द्वारा चुने गए रंग और डिजाइन से पूजा स्थल और भी आकर्षक लगेगा.

रंगोली बनाएं

रंगोली में कई रंगों का इस्तेमाल करें. लाल, पीला, हरा, नीला और सफेद रंगों का उपयोग करके रंगोली को आकर्षक बनाएं.

साफ जगह की तैयारी

रंगोली बनाने के लिए एक साफ जगह चुनें और उसे अच्छी तरह से साफ करें. इससे रंग अच्छी तरह उभरेंगे और रंगोली सुंदर दिखेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें