Ganesh Chaturthi 2024 Upay and Remedies: गणेश चतुर्थी पर करें ये खास उपाय, हर मनोकामना होगी पूरी

Ganesh Chaturthi 2024 Upay and Remedies: गणेश चतुर्थी 11 दिनों तक चलने वाला एक शुभ त्यौहार है. यह भगवान से कृपा मांगने और उनकी मूर्ति विसर्जन के साथ अपनी सभी समस्याओं को दूर करने के लिए उनसे प्रार्थना करने का सबसे अच्छा समय है. तो, आइए गणेश चतुर्थी 2024 में बाधाओं को दूर करने के लिए उपायों के बारे में जानें.

By Shaurya Punj | September 7, 2024 9:38 AM

Ganesh Chaturthi 2024 Upay and Remedies: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि, जिसे गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है, इस वर्ष 7 सितंबर, शनिवार को पड़ रही है. धर्म ग्रंथों के अनुसार, इसी दिन भगवान श्रीगणेश का प्राकट्य हुआ था. इस शुभ अवसर पर श्रीगणेश की पूजा और व्रत करने से उनके आशीर्वाद से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर गणेश चतुर्थी पर कुछ विशेष उपाय किए जाएं, तो भगवान श्रीगणेश भक्तों पर प्रसन्न होकर उनकी सभी इच्छाएं पूरी कर सकते हैं. यदि आप भी इस विशेष अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इन उपायों को विधिपूर्वक करें.

गणेशजी को प्रसन्न करने के 11 विशेष उपाय

गणेशजी का अभिषेक करें

शास्त्रों के अनुसार, भगवान श्रीगणेश का अभिषेक करना अत्यंत फलदायी होता है. गणेश चतुर्थी पर शुद्ध जल से उनका अभिषेक करें और गणपति अथर्व शीर्ष का पाठ करें. इसके बाद मावे के लड्डुओं का भोग लगाकर भक्तों में बांट दें.

Ganesh Chaturthi 2024: गणेश उत्सव पर घर लाएं ये चीजें, मिलेगी सुख समृद्धि, होगा खुशियों का आवेदन

Ganesh Chaturthi 2024: आज शुभ योग में गणेश चतुर्थी का पूजन होगा, जाने क्या है पूजन का शुभ मुहूर्त 

गणेश यंत्र की स्थापना करें

ज्योतिष के अनुसार, गणेश यंत्र अत्यंत चमत्कारी होता है. गणेश चतुर्थी पर घर में इसकी स्थापना करने से घर में किसी भी प्रकार की नकारात्मक शक्ति प्रवेश नहीं करती.

हाथी को हरा चारा खिलाएं


अगर जीवन में बहुत सी परेशानियां हैं, तो गणेश चतुर्थी के दिन हाथी को हरा चारा खिलाएं और गणेश मंदिर में प्रार्थना करें. इससे आपकी समस्याओं का समाधान शीघ्र ही हो सकता है.

धन प्राप्ति का उपाय

गणेश चतुर्थी के दिन स्नान के बाद भगवान श्रीगणेश को शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाएं और बाद में इसे गाय को खिला दें. इससे धन संबंधी समस्याएं दूर हो सकती हैं.

21 गुड़ की गोलियां चढ़ाएं

किसी गणेश मंदिर जाकर भगवान श्रीगणेश को 21 गुड़ की गोलियां दूर्वा के साथ चढ़ाएं. इससे आपकी हर मनोकामना पूरी हो सकती है.


पीली गणेश प्रतिमा की स्थापना करें

अपने घर में पीले रंग की गणेश प्रतिमा स्थापित कर पूजन करें और हल्दी की पांच गठान चढ़ाएं. यह उपाय करने से प्रमोशन की संभावनाएं बढ़ सकती हैं.

दान करें


गणेश चतुर्थी पर गरीबों को कपड़े, भोजन, फल, अनाज आदि का दान करें. दान करने से पुण्य मिलता है और भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं.

बेटी के विवाह के लिए उपाय

यदि बेटी का विवाह नहीं हो पा रहा है, तो गणेश चतुर्थी पर भगवान श्रीगणेश को मालपुए का भोग लगाएं और व्रत रखें. इससे विवाह के योग बन सकते हैं.

दूर्वा गणेश की पूजा करें


दूर्वा से गणेशजी की प्रतिमा बनाकर उनकी पूजा करें. मोदक, गुड़ और मिष्ठान अर्पित करें. इससे भगवान गणेश सभी इच्छाएं पूरी करते हैं.

लड़के के विवाह के लिए उपाय

यदि लड़के के विवाह में देरी हो रही है, तो गणेश चतुर्थी पर पीली मिठाई का भोग लगाएं. इससे विवाह की बाधाएं दूर हो सकती हैं.

व्रत रखें और तिल के लड्डू चढ़ाएं

गणेश चतुर्थी पर व्रत रखें और शाम को गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करके तिल के लड्डुओं का भोग लगाएं. इससे भगवान श्रीगणेश आपकी मनोकामना पूरी करेंगे.

गणेश चतुर्थी पर इन उपायों को विधिपूर्वक करने से भगवान श्रीगणेश अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं और जीवन की सभी समस्याएं दूर होती हैं.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version