Ganesh Chaturthi 2022: धूमधाम से मनाई जा रही है गणेश चतुर्थी, ढोल-नगाड़े से हो रहा है बप्पा का स्वागत
Ganesh Chaturthi 2022: आज से 10 दिनों के लिए पूरे देश में गणपति उत्सव की धूम है. हर जगह ढोल-नगाड़ों से बप्पा का स्वागत किया जा रहा है. बता दें कि 09 सितंबर को गणेशोत्सव का समापन होगा.
Ganesh Chaturthi 2022: आज से 10 दिनों के लिए पूरे देश में गणपति उत्सव की धूम है. हर जगह ढोल-नगाड़ों से बप्पा का स्वागत किया जा रहा है. क्या वीआईपी, क्या आम सभी लोग गणेश जी की अराधना करने में लगे हुए है. गणपति स्थापना का शुभ मुहूर्त 31 अगस्त दोपहर करीब साढ़े 3 बजे तक है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने आवास ‘वर्षा’ में भगवान गणेश का स्वागत किया. शिंदे ने अपनी पत्नी, बेटे और अपने पोते के साथ गणेश प्रतिमा की पूजा की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देशवासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी और सभी की प्रसन्नता और समृद्धि की कामना की. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ”गणेश चतुर्थी की ढेरों शुभकामनाएं. गणपति बाप्पा मोरया!”
ओडिशा के फेमस रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी समुद्र तट पर “हैप्पी गणेश पूजा” संदेश के साथ 3,425 रेत के लड्डू के साथ भगवान गणेश की रेत की मूर्ति बनाई.
महाराष्ट्र में दस दिवसीय गणेशोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. लोग इस साल ‘विघ्नहर्ता’ के रूप में पूजे जाने वाले भगवान गणेश की मूर्तियां अपने घर ले जा रहे हैं.