24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी पर मराठी स्टाइल में सजावट ऐसे कि हर कोई देखता रह जाए

Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी पर मराठी स्टाइल में घर सजाने के बेहतरीन और आसान टिप्स जानें. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कैसे पारंपरिक मराठी रंग, फूलों की सजावट, और विशेष मंडप से अपने घर को गणपति बप्पा के स्वागत के लिए तैयार कर सकते हैं.

Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी महाराष्ट्र का सबसे खास और बड़ा त्योहार है. हर साल लोग बड़े धूमधाम से गणपति बप्पा का स्वागत करते हैं. लेकिन क्या आपने सोचा है कि इस साल अपनी सजावट को कैसे खास और मराठी स्टाइल में करें, ताकि हर कोई देखता रह जाए? चलिए, आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे शानदार और आसान टिप्स, जिससे आपकी गणेश चतुर्थी की सजावट एकदम अलग और खास लगेगी.

पारंपरिक वस्त्र और आभूषण

गणपति बप्पा की मूर्ति को पारंपरिक मराठी वेशभूषा में सजाएं. बप्पा को धोती, पगड़ी, और मोतियों की माला पहनाएं. अगर आपके पास छोटी-सी मराठी नथ है, तो वह भी बप्पा को पहनाकर उनकी सजावट को और खास बना सकते हैं. इसके साथ ही, आसपास के स्थान को भी रंग-बिरंगी चुनरियों और साड़ियों से सजाएं.

मराठी मंडप सजावट

गणेश जी के बैठने के लिए एक पारंपरिक मराठी मंडप बनाएं. इसके लिए आप बांस, लकड़ी, और नारियल के पत्तों का उपयोग कर सकते हैं. मंडप को सजाने के लिए हल्दी, कुमकुम, और रंगोली का इस्तेमाल करें. गणपति के आसन को भी फूलों और पत्तों से सजाएं.

मराठी रंगों की बात

मराठी संस्कृति में लाल, पीला, और नारंगी रंग का बड़ा महत्व है. ये रंग खुशहाली और शुभता के प्रतीक माने जाते हैं. इसलिए इस गणेश चतुर्थी पर आप इन्हीं रंगों का उपयोग करें. लाल और पीले रंग की बंदनवार, टोरन, और फूलों की माला का इस्तेमाल करें. ये रंग आपकी सजावट को तुरंत ही मराठी स्टाइल में बदल देंगे.

फूलों की सजावट

मराठी संस्कृति में फूलों का विशेष महत्व होता है. गुलाब, गेंदे, और चमेली के फूलों से गणपति बप्पा की मूर्ति के चारों ओर सजावट करें. आप फूलों की माला बनाकर दरवाजे पर लटका सकते हैं या फिर छोटे-छोटे फूलों के गुच्छे बनाकर उन्हें गणपति के पास रख सकते हैं. इससे आपका घर फूलों की खुशबू से महक उठेगा और माहौल एकदम त्योहारी लगेगा.

दीप और दिए

गणेश चतुर्थी की सजावट में दीप और दिए भी बहुत अहम भूमिका निभाते हैं. मिट्टी के छोटे-छोटे दिए लेकर उन्हें रंग-बिरंगे रंगों से सजाएं. गणपति बप्पा की मूर्ति के चारों ओर दिए जलाएं. ये दिए आपकी सजावट को और भी सुंदर और आकर्षक बना देंगे. इसके साथ ही, आप बड़े आकार का एक दीपक भी रख सकते हैं, जिससे पूरे मंडप की रोशनी और भी बढ़ जाएगी.

मराठी संस्कृति के प्रतीक

मराठी संस्कृति से जुड़े कुछ खास प्रतीक जैसे पान के पत्ते, सुपारी, नारियल, और हल्दी-कुमकुम की थाली का इस्तेमाल सजावट में जरूर करें. गणपति की पूजा में ये सभी चीजें शुभ मानी जाती हैं. आप इनको पूजा की थाली में सजाकर गणपति बप्पा के सामने रख सकते हैं.

रंगोली की रौनक

मराठी स्टाइल की रंगोली आपकी सजावट को चार चांद लगा देगी. रंगोली बनाते समय खासतौर पर मराठी डिजाइनों का ध्यान रखें, जैसे मोर, सूर्य, या पारंपरिक मराठी आकृतियों का उपयोग करें. अगर रंगोली बनाना आपको कठिन लगता है, तो बाज़ार में मिलने वाले तैयार रंगोली स्टेंसिल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

मिट्टी के बर्तन और डेकोरेशन

मराठी शैली में सजावट के लिए मिट्टी के बर्तनों का उपयोग भी कर सकते हैं. मिट्टी के छोटे-छोटे दीयों, कलशों, और गणेश जी की छोटी मूर्तियों से घर को सजाएं। इससे आपकी सजावट में पारंपरिक मराठी अंदाज झलकेगा.

गणपति बप्पा के पसंदीदा भोग

मराठी स्टाइल में सजावट तब तक अधूरी मानी जाती है, जब तक कि बप्पा के पसंदीदा मोदक और लड्डू की थाली न हो. आप मोदक और लड्डू को सुंदर थाली में सजाकर गणपति के सामने रख सकते हैं. इससे आपकी सजावट में स्वाद और खुशबू दोनों का संगम हो जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें