17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ganga Saptami 2021 के दिन ही मां गंगे आयी थी भगवान शिव की जटाओं में, जानें गंगा पूजा का शुभ मुहूर्त, विधि और इसके महत्व व मान्यताओं के बारे में

Ganga Saptami 2021, Puja Vidhi, Shubh Muhurat, Importance, Significance: हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी मनाने की परंपरा है. इस बार यह पर्व 18 मई, मंगलवार को पड़ रही है. ऐसी मान्यता है कि इसी दिन मां गंगा स्वर्ग लोक से भगवान शिव की जटाओं में पधारी थी. इस दिन पवित्र गंगा में डुबकी लगाने से भक्तों के सारे पाप नष्ट होते हैं व मोक्ष की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं गंगा सप्तमी का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि व इससे जुड़ी महत्व व मान्यताएं...

Ganga Saptami 2021, Puja Vidhi, Shubh Muhurat, Importance, Significance: हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी मनाने की परंपरा है. इस बार यह पर्व 18 मई, मंगलवार को पड़ रही है. ऐसी मान्यता है कि इसी दिन मां गंगा स्वर्ग लोक से भगवान शिव की जटाओं में पधारी थी. इस दिन पवित्र गंगा में डुबकी लगाने से भक्तों के सारे पाप नष्ट होते हैं व मोक्ष की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं गंगा सप्तमी का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि व इससे जुड़ी महत्व व मान्यताएं…

गंगा सप्तमी का महत्व व मान्यताएं

  • गंगा सप्तमी के दिन पवित्र गंगा में स्नान करने से सभी पापों का नाश होता है.

  • इस दिन दान-पुण्य करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.

  • ऐसी मान्यता है कि दिव्य गंगा जल के प्रयोग से ही व्यक्ति आरोग्य हो जाता है.

  • कहा जाता है कि ऋषि भागीरथ ने कठोर तपस्या कर मां गंगे को शिव जी के जटाओं से धरती पर बुलाया था.

गंगा सप्तमी का शुभ मुहूर्त

  • गंगा सप्तमी तिथि: मंगलवार, 18 मई 2021

  • गंगा सप्तमी शुभ मुहूर्त आरंभ: मंगलवार, 18 मई 2021, दोपहर 12 बजकर 32 मिनट से

  • गंगा सप्तमी शुभ मुहूर्त समाप्त: बुधवार, 19 मई 2021 को दोपहर 12 बजकर 50 मिनट तक

Also Read: Weather Today, 18 May 2021: अगले 24 घंटे गुजरात के लिए भारी, Cyclone Tauktae का प्रभाव इन राज्यों पर भी शुरू, जानें झारखंड, बिहार, दिल्ली, UP का हाल
गंगा सप्तमी के दिन धन प्राप्ति के उपाय

  • वैसे तो कोरोना काल में गंगा सप्तमी पर पवित्र गंगा में स्नान संभव नहीं है. ऐसे में आप नहाने के पानी में गंगाजल डालकर स्नान कर सकते हैं.

  • इसके बाद चांदी व स्टील के बर्तन में गंगा जल भर के उसमें पांच बेलपत्र डालें

  • फिर भगवान शिव के शिवलिंग पर गंगाजल की अर्पित करें

  • साथ ही साथ ओम नमः शिवाय का जाप भी करें.

  • इस दौरान उन्हें बेलपत्र भी अर्पित करना ना भूले.

  • ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि व धन-लक्ष्मी का वास होता है. तरक्की के नए अवसर खुलते हैं.

Also Read: Rashifal, Panchang, 18 May 2021: आज मेष से मीन तक के जातकों के लिए कैसा रहेगा दिन, देखें सभी राशियों का राशिफल, पंचांग

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें