गंजे सिर पर भी उग जाएंगे बाल बस आपको करना है यह काम
Ganjapan Dur Karne Ka Nuskha : इस घरेलू नुस्खे से बालों का झड़ना कम हो सकता है. मेथी दाना हेयर ऑयल आपके बालों को दे सकता है मजबूती. जानें कैसे.
Ganjapan Dur Karne Ka Nuskha : आज के दौर में हर काेई खूबसूरत दिखाना चाहता है. फिर चाहे महिला हो या पुरुष हर किसी की खूबसूरती में चार चांद लगाते है बाल. लेकिन बदलते वक्त के साथ बालों का झड़ना आज एक आम समस्या बन गई है. बालों को घना करने के लिये लोग कई तरीकें अपना रहे हैं लेकिन उन्हें फायदा नहीं हो रहा है.आज हम आपको ऐसे रेमेडीज बताएंगे जिनसे आप बाल घने और लंबे हो जाएंगे. इस घरेलू नुस्खे से बालों का झड़ना कम हो सकता है. मेथी दाना हेयर ऑयल आपके बालों को दे सकता है मजबूती.
बालों के झड़ने क्या हो सकते हैं कारण
- बालों का पतला होना आनुवंशिक कारणों से भी हो सकता है.
- हार्मोनल असंतुलन, विशेष रूप से थायराइड हार्मोन की कमी या अधिकता, बालों के पतले होने का कारण बन सकता है.
- प्रोटीन, आयरन, और विटामिन बी12 जैसे पोषक तत्वों की कमी बालों के पतले होने का कारण बन सकती है.
- तनाव बालों के पतले होने का एक आम कारण है.
जानें मेथी के फायदें
मेथी दाना, या मेथी के बीज एक और पावरहाउस है. निकोटिनिक एसिड, प्रोटीन और लेसिथिन से भरपूर यह आपके स्कैल्प को पोषण देता है और बालों को मजबूत बनाता है. इसके सूजनरोधी और फंगसरोधी गुण स्कैल्प को स्वस्थ बनाने में भी मदद करते हैं और रूसी और रूखेपन जैसी समस्याओं को दूर करते हैं, जो बालों के पतले होने में योगदान कर सकती हैं.
मेथी के दानों का कैसे करें इस्तेमाल
मेथी के दानों से तैयार हेयर ऑयल आपके बालों काे बहुत अधिक मजबूती प्रदान करने वाला हाे सकता है.मेथी के दानों का हेयर ऑयल इस्तेमाल करने से पहले अपने बालों काे अच्छे से धो लें. फिर तेला लगाये. तेल रक्त संचार को बेहतर बनाने और तेल को अंदर तक पहुंचने में मालिश करें. तेल को कम से कम रात भर लगा रहने दें ताकि यह अच्छी तरह से पोषित हो सके.
Also Read : इन वेज फूड आइटम्स में पाया जाता है सबसे ज्यादा प्रोटीन