Gautam Buddha Quotes: गुस्सा को कंट्रोल में रखे बुद्ध के ये 10 कोट्स, पढ़िये

Gautam Buddha Quotes : बुद्ध के विचारों में गुस्से पर काबू पाकर एक सच्चे साधक और विजेता बनने की दिशा में मार्गदर्शन मिलता है. उनके इन शिक्षाओं को अपनाकर हम जीवन में शांति और संतुलन पा सकते हैं, आप भी पढ़िये.

By Ashi Goyal | January 5, 2025 8:00 AM
an image

Gautam Buddha Quotes : गौतम बुद्ध के उपदेशों में जीवन के प्रत्येक पहलू को समझाने का अद्भुत तरीका है, जिसमें गुस्से को नियंत्रित करना विशेष महत्व रखता है. उनके अनुसार. गुस्सा केवल हमारी मानसिक शांति को बाधित करता है और हमें अंदर से कमजोर बनाता है. बुद्ध के विचारों में गुस्से पर काबू पाकर एक सच्चे साधक और विजेता बनने की दिशा में मार्गदर्शन मिलता है. उनके इन शिक्षाओं को अपनाकर हम जीवन में शांति और संतुलन पा सकते हैं:-

  • “गुस्सा एक आग की तरह है, जो खुद को ही जलाती है”
  • “जो व्यक्ति गुस्से को नियंत्रित करता है, वह सच्चा विजेता है”

यह भी पढ़ें : Gautam Buddha Quotes : यहां पढ़िए गौतम बुद्ध के कहे 10 कोट्स, जीवन में करेंगे मदद

  • “अपने क्रोध को जीतने से अधिक कोई भी जीत महान नहीं है”
  • “गुस्सा केवल एक भावना है, जो आपके अंदर से बाहर आती है, इसे नियंत्रित करने की शक्ति आपके हाथ में है”
  • “जो गुस्से को शांति से जीतता है, वही सबसे बड़ा साधक है”

यह भी पढ़ें : Gautam Buddha Quotes: गौतम बुद्ध के ये 10 कोट्स जी बदल दें आपके पीड़ित जीवन को

  • “क्रोध को छोड़ दो, और तुम्हारा मन शांति से भर जाएगा”
  • “जो अपने गुस्से को शांत करता है, वही सच्ची स्वतंत्रता प्राप्त करता है”
  • “गुस्सा केवल मानसिक विकार है, इसे पहचानकर नष्ट करो”

यह भी पढ़ें  : Gautam Buddha Quotes: यहां पढ़ें गौतम बुद्ध के कहे 10 मोटीवेशनल कोट्स, लाइफ को बनायेंगे आसान

  • “जो गुस्से में रहता है, वह अपने भीतर की शांति खो देता है”
  • “गुस्सा दूसरों को नहीं, केवल खुद को नुकसान पहुँचाता है”

यह भी पढ़ें  : Gautam Buddha Quotes : गौतम बुद्ध के 10 अनमोल विचार, जो करेंगे मदद हर परेशानी में

इन विचारों से यह सिखने को मिलता है कि गुस्से को नियंत्रित करना न केवल मानसिक शांति के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह जीवन को सुखमय बनाने में भी मदद करता है.

Exit mobile version