Gautam Buddha Quotes : गौतम बुद्ध के कही ये महत्वपूर्ण बातें, आप भी पढ़िये रोजाना

Gautam Buddha Quotes : बुद्ध के उपदेशों में आत्मज्ञान, प्रेम, और करुणा की महत्वपूर्ण बातें समाहित हैं. उनके इन अनमोल विचारों को अपनाकर हम अपने जीवन को और भी बेहतर बना सकते हैं.

By Ashi Goyal | February 9, 2025 10:12 PM
an image

Gautam Buddha Quotes : गौतम बुद्ध ने जीवन, शांति और मानसिक संतुलन के बारे में कई गहरे और विचारशील उपदेश दिए हैं. उनके विचार आज भी लोगों को सही दिशा में मार्गदर्शन करते हैं. बुद्ध के उपदेशों में आत्मज्ञान, प्रेम, और करुणा की महत्वपूर्ण बातें समाहित हैं. उनके इन अनमोल विचारों को अपनाकर हम अपने जीवन को और भी बेहतर बना सकते हैं: –

  1. “जो तुम सोचते हो, जो तुम कहते हो, और जो तुम करते हो, वही तुम्हारा धर्म है”

आपके विचार, शब्द और कर्म आपकी असली पहचान बनाते हैं.

  1. “स्वयं को जानो, और स्वयं में विश्वास करो”

आत्म-विश्वास और आत्म-ज्ञान से ही जीवन में सफलता मिलती है.

  1. “दूसरों के दोषों को देखकर, स्वयं के दोषों को देखो”

पहले खुद की कमियों को समझो, तभी दूसरों की आलोचना करें.

  1. “जो बीत गया, उसे छोड़ दो; भविष्य में जो हो, उसकी चिंता न करो. वर्तमान में जीना सीखो”

हर पल को जीने की कला, जीवन को सरल और खुशहाल बनाती है.

यह भी पढ़ें : Gautam Buddha Quotes : जीवन जीने का मूल मंत्रा बताया है गौतम बुद्ध ने

  1. “शांति किसी बाहरी वस्तु से नहीं, बल्कि मन की स्थिति से आती है”

मानसिक शांति ही असली शांति है, जो बाहरी वस्तुओं से नहीं मिलती.

  1. “हम जो सोचते हैं, वही हम बन जाते हैं”

हमारे विचारों का प्रभाव हमारी जिंदगी पर हमेशा पड़ता है..

यह भी पढ़ें : Gautam Buddha Quotes : बुद्ध ने दुख के बारे में इन बातों को बताया था – पढ़िये

  1. “नफरत को नफरत से नहीं, केवल प्रेम से दूर किया जा सकता है. यह सृष्टि का शाश्वत नियम है”

नफरत से कभी शांति नहीं मिल सकती, केवल प्रेम ही इसका समाधान है.

  1. “वह व्यक्ति सबसे बड़ा है, जो दूसरों के दर्द को समझने और सहन करने की क्षमता रखता है”

दूसरों के दुःख को समझना और सहानुभूति दिखाना, एक सच्चे इंसान की पहचान है.

यह भी पढ़ें : Gautam Buddha Quotes : गौतम बुद्ध के अनुसार विद्यार्थी को याद रखनी चाहिए ये बातें

  1. “किसी के साथ बुरा मत करो, जो तुम्हारे लिए अच्छा है”

जो आपके साथ अच्छा व्यवहार कर रहे हैं, उनके साथ बुरा न करें.

यह भी पढ़ें : Gautam Buddha Quotes : जीवन जीने का मूल मंत्रा बताया है गौतम बुद्ध ने

  1. “वह व्यक्ति सबसे बुद्धिमान है, जो खुद को नियंत्रित कर सके”

आत्म-नियंत्रण और संयम ही सच्चे ज्ञान का प्रतीक है.

Exit mobile version