Gautam Buddha Quotes: बुद्ध के ये कोट्स दिखायें जीवन का सच, आप भी पढ़िये

Gautam Buddha Quotes : नीचे दिए गए इन उद्धरणों में गौतम बुद्ध ने जीवन की सच्चाई, शांति और आत्मज्ञान के महत्व को व्यक्त किया है, आप भी पढ़िये.

By Ashi Goyal | January 11, 2025 10:51 PM
an image

Gautam Buddha Quotes : गौतम बुद्ध, जिन्हें सिद्धार्थ के नाम से भी जाना जाता है, भारत के महान संत और दार्शनिक थे, जिन्होंने बौद्ध धर्म की नींव रखी. उनके उपदेशों में शांति, अहिंसा और आत्मज्ञान की महत्वपूर्ण बातें समाहित हैं. बुद्ध के विचार आज भी दुनिया भर में लोगों को जीवन के सच्चे मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं. उनके उद्धरण हमें जीवन के हर पहलू को समझने और आत्म-संयम की ओर मार्गदर्शन प्रदान करते हैं:-

  • “हम जैसा सोचते हैं, वैसा ही बन जाते हैं”

यह भी पढ़ें  : Gautam Buddha Quotes: गुस्सा को कंट्रोल में रखे बुद्ध के ये 10 कोट्स, पढ़िये

  • “शांति भीतर से आती है, इसे बाहर से खोजने की कोशिश मत करो”
  • “जो कुछ भी हमें होता है, वह हमारे कर्मों का परिणाम होता है”
  • “वह व्यक्ति सबसे बड़ा है, जो दूसरों की मदद करता है, बिना किसी उम्मीद के”
  • “संसार में सब कुछ अस्थायी है, इसलिए जब अच्छा हो तो खुश हो लो और जब बुरा हो तो समझो कि यह भी बदल जाएगा”

यह भी पढ़ें  : Gautam Buddha Quotes: गौतम बुद्ध के ये 10 कोट्स जी बदल दें आपके पीड़ित जीवन को

  • “जीवन में सुख और दुख केवल आपके विचारों पर निर्भर करते हैं”
  • “सभी प्राणी सुखी हों, यही हमारी प्रार्थना होनी चाहिए”
  • “अज्ञानता ही दुःख का कारण है”

यह भी पढ़ें  : Gautam Buddha Quotes: यहां पढ़ें गौतम बुद्ध के कहे 10 मोटीवेशनल कोट्स, लाइफ को बनायेंगे आसान

  • “अपने दुश्मन को भी मित्र बना लो, यही सच्ची जीत है”

यह भी पढ़ें  : Gautam Buddha Quotes: यहां पढ़ें गौतम बुद्ध के कहे 10 मोटीवेशनल कोट्स, लाइफ को बनायेंगे आसान

  • “जब आप खुद को समझने लगते हैं, तब जीवन का वास्तविक आनंद महसूस होता है”

इन उद्धरणों में गौतम बुद्ध ने जीवन की सच्चाई, शांति और आत्मज्ञान के महत्व को व्यक्त किया है.

Exit mobile version