Gautam Buddha Quotes : “सच्ची मित्रता में शर्तें नहीं होतीं”, पढ़िए ऐसे ही कुछ अनमोल कोट्स

Gautam Buddha Quotes : बुद्ध के अनमोल कोट्स जीवन में संतुलन बनाए रखने और हर स्थिति को धैर्य और समझदारी से देखने की प्रेरणा देते हैं, आप भी पढ़िये.

By Ashi Goyal | January 19, 2025 10:11 PM

Gautam Buddha Quotes : गौतम बुद्ध के विचार जीवन को समझने और उसे सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. उनकी शिक्षाएं हमें आत्म-ज्ञान, शांति और सच्ची मित्रता के बारे में महत्वपूर्ण संदेश देती हैं. बुद्ध के अनमोल कोट्स जीवन में संतुलन बनाए रखने और हर स्थिति को धैर्य और समझदारी से देखने की प्रेरणा देते हैं. इन कोट्स के माध्यम से हम अपने जीवन को अधिक शांत, सशक्त और उद्देश्यपूर्ण बना सकते हैं:-

  • “सच्ची मित्रता में शर्तें नहीं होतीं”
  • “हम जैसा सोचते हैं, वैसा ही बन जाते हैं”

यह भी पढ़ें : Gautam Buddha Quotes : जीवन भर याद रखें बुद्ध के ये 10 उपदेश, आप भी जानिए

  • “जो खो गया, उसका शोक मत करो; जो पाया है, उसका आभार व्यक्त करो”
  • “आपका कार्य आपके विचारों का परिणाम है”
  • “शांति से बढ़कर कोई खुशी नहीं होती”
  • “जो तुम सोचते हो, वही तुम बन जाते हो”

यह भी पढ़ें : Gautam Buddha Quotes: बुद्ध के ये कोट्स दिखायें जीवन का सच, आप भी पढ़िये

  • “किसी को शांति की ओर ले जाना, इससे बेहतर कोई कार्य नहीं हो सकता”
  • “खुद को जानो और फिर संसार को जानो”

यह भी पढ़ें : Gautam Buddha Quotes: गुस्सा को कंट्रोल में रखे बुद्ध के ये 10 कोट्स, पढ़िये

  • “सफलता उस व्यक्ति की होती है जो कभी हार नहीं मानता”

यह भी पढ़ें : Gautam Buddha Quotes: यहां पढ़ें गौतम बुद्ध के कहे 10 मोटीवेशनल कोट्स, लाइफ को बनायेंगे आसान

  • “यदि आप खुद को जीत सकते हैं, तो आप दुनिया को जीत सकते हैं”

Next Article

Exit mobile version