26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Solar Storm : आज पृथ्वी से टकरा सकता है जियोमैग्नेटिक तूफान, बिजली गुल होने की संभावना

अतंरिक्ष में आए दिन कोई न कोई घटना घटती रहती हैं. इनमें कई ऐसी घटनाएं होती हैं जिनका असर धरती पर होता है. रेडियो सिग्नल प्रभावित हो सकते हैं और बिजली जाने की आशंका भी बनी रहती है. इसको लेकर दुनियाभर की एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है.

एजेंसियों के मुताबिक तूफान की संभावना 

अतंरिक्ष में आए दिन कोई न कोई घटना घटती रहती हैं. इनमें कई ऐसी घटनाएं होती हैं. जिनका असर धरती पर होता है. अब इस बीच एक ऐसी ही घटना घटने वाली जिसका असर धरती पर पड़ सकता हैं. इसको लेकर दुनियाभर की एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया हैं. एजेंसियों के मुताबिक, आज यानी 3 अगस्त को सूर्य के एक ‘छेद’ से निकलने वाली तेज हवाओं के कारण पृथ्वी पर मामूली भू-चुंबकीय (जियोमैग्नेटिक ) तूफान की संभावना बढ़ा दी हैं.

पृथ्वी पर मामूली भू-चुंबकीय तूफान की संभावना बढ़ा दी हैं

सूर्य की सतह में एक ‘छेद’ से निकलने वाली तेज गति वाली सौर हवाओं ने आज 3 अगस्त को पृथ्वी पर मामूली भू-चुंबकीय तूफान की संभावना बढ़ा दी हैं. स्पेसवेदर डॉट रिपोर्ट के अनुसार, एनओएए (नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन) ने भविष्यवाणी की हैं. यह देखने के बाद कि “सूर्य के वायुमंडल में एक दक्षिणी छिद्र से गैसीय पदार्थ बह रहा हैं.”

Also Read: August Month Born People Personality Traits:अगस्त महीने में जन्मे लोगों स्वभाव, करियर,लव लाइफ होता है खास
क्या हो सकता है नुकसान

सौर तूफान के कारण धरती के कुछ क्षेत्रों में बिजली जा सकती हैं. रेडियो सिग्नल में व्यावधान आ सकता हैं. रेडियो संचालकों को व्यावधान का सामना करना पड़ सकता हैं. जीपीएस इस्तेमाल करने वाले भी दिक्कतें महसूस कर सकते हैं. सौर तूफान का असर मोबाइल फोन के सिग्नल पर भी हो सकता हैं. इससे ब्लैकआउट का भी खतरा हैं. यही वजह है कि इस तूफान को लेकर हर जगह चिंता जताई जा रही है.

सौर तूफान क्या होता है

सौर तूफान को जियोमैग्नेटिक स्टॉर्म और सोलर स्टॉर्म भी कहा जाता है. जो सूरज से निकलने वाला वो रेडिएशन है,जो पूरे सौर मंडल को प्रभावित कर सकता है. इसे धरती के चुंबकीय क्षेत्र पर असर डालने वाली आपदा भी कहते हैं. जिसका असर पृथ्वी के आसपास के वातावरण की ऊर्जा पर भी पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें