Loading election data...

Skin Care: घर पर ही पाएं फ्रेश और ग्लोइंग स्किन, फॉलो करें ये टिप्स

Skin Care: आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे है जिनकी मदद से आप घर पर ही काफी आसानी से फ्रेश और ग्लोइंग स्किन हासिल कर सकते हैं.

By Saurabh Poddar | May 20, 2024 11:12 AM
an image

Skin Care: हम में से शायद ही कोई ऐसा हो जो फ्रेश और ग्लोइंग स्किन न चाहता हो. एक ग्लोइंग और फ्रेश स्किन होने से आप खुद में काफी कॉन्फिडेंस महसूस तो करती ही हैं बल्कि, दूसरे लोग भी आपकी तारीफ करने से नहीं चूकते हैं. आज हम आपको एक ऐसे फ्रूट फेशियल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने घर पर ही फ्रेश और ग्लोइंग स्किन पा सकेंगे. तो चलिए जानते हैं कैसे.

स्किन के लिए फ्रूट्स फ़ायदेमंस

यह बात तो हम सभी जानते हैं कि फलों में भारी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन्स पाए जाते हैं. अगर आप इन्हें अपनी स्किन पर इस्तेमाल करते हैं तो इसके बाद आपको जो रिजल्ट्स मिलेंगे वह काफी चौंका देने वाले होंगे. आपको शायद यह बात जानकर हैरानी हो कि फ्रूट्स में आपके स्किन को क्लीन करने की काबिलियत होती है. इनमें मौजूद विटामिन-सी जैसे न्यूट्रिएंट्स आपकी स्किन से दाग-धब्बों और डार्क स्पॉट्स को हटाने में मदद कर सकते हैं. केवल यहीं नहीं स्किन कलर और टेक्सचर को भी बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं. फ्रूट्स आपकी स्किन से डेड सेल्स को भी रिमूव कर देते हैं.

Also Read: Skin Care: यंग दिखना है तो डाइट में शामिल करें ये चीजें

Also Read: Night Skincare Tips: ड्राई स्किन से हैं परेशान तो रात में सोने से पहले लगाएं ये चीज-ब्यूटी एक्सपर्ट

Also Read: Skincare Tips: चेहरे पर आलू का रस लगाने के फायदे, ब्यूटी एक्सपर्ट से जानिए

इस तरह घर पर पाएं फ्रेश और ग्लोइंग स्किन

फ्रेश और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए सबसे पहले अपनी स्किन को एक फेस वाश की मदद से क्लीन कर लें. इससे आपके पोर्स ओपन हो जाएंगे. एक बार चेहरा क्लीन हो जाए तो उसके बाद आप एक्सफोलिएट कर सकते हैं. इसके बाद आपको फ्रूट बेस्ड फेस मास्क की मदद से अपने स्किन को मसाज कर लेना होगा. आप हल्के हाथों से सर्कल मोशन में मसाज कर सकते हैं. आप अगर चाहें तो स्ट्रॉबेरी, केला, पपीता और टमाटर जैसे फलों को चुन सकते हैं. इस मास्क को अपने चेहरे पर 15 मिनट रखें और फिर गुनगुने पानी से वाश कर लें.

आखिर में टोनर और मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल

अब आपको आपकी स्किन पर टोनर का इस्तेमाल करना होगा. इसे अपने स्किन पर अप्लाई करने के लिए आप कॉटन बॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपकी स्किन को टाइट करने के साथ हाइड्रेट भी कर देगा. इसके बाद आपको स्किन टोनर को सुखा देना है और इसके बाद नेचुरल फेस सीरम का इस्तेमाल करना है. आखिर में अपनी स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए आप एक फेस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते है.

Also Read: अपने Summer Skin Care में इन चीजों को करें शामिल, आएगा त्वचा में निखार

Exit mobile version