Lip Flip: अगर आप भी बेहद एकट्रेक्टिव और हॉट दिखना पसंद करती है, तो अपने होठ को नया सेप दें. महिलाओं को बड़े और फूले होठ पाने के लिए उन्हें lip Flip करना पड़ेगा. इससे आपके होठ बड़े और फूले नजर आएंगे. हाल ही में लिप फ्लिप (Lip Flip) काफी ट्रेंडिंग में हैं. इसमें बिना सर्जरी किए ही आप अपने मन मुताबिक होंठ पा सकते हैं. इसके लिए डॉक्टर बोटॉक्स इंजेक्ट करते हैं. इसे लिप इंजेक्शन के नाम से भी जाना जाता है.
लिप इंजेक्शन में आपके ऊपर वाले होंठ में न्यूरो टॉक्सिन बोटॉक्स को इंजेक्ट किया जाता है, लेकिन यह प्रक्रिया करवानी सुरक्षित है? इसके कोई साइड इफेक्ट्स है या नहीं, ऐसे की सवाल हैं जो लोगों के मन में चलता है, तो आइए इस बारे में आज हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं.
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के एसथेटिक एंड रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी विभाग के सीनियर डायरेक्ट डॉ मनोज जौहर का कहना है कि लिप-फ्लिप फुलर लिप्स पाने का एक नॉन सर्जिकल तरीका है, जिसमें व्यक्ति के ऊपरी होंठ में बोटॉक्स इंजेक्ट कर दिया जाता है. इससे आपके बड़े होंठ होने का एक भ्रम (Illusion) मिलता है. ऐसा करने से आपके ऊपर की मसल्स को रिलैक्स करता है. इससे ऊपरी होंठ थोड़ा ऊपर की ओर फ्लिप होता है. असल में इससे होंठ बड़ा नहीं होता. बस ये बड़ा होने का एहसास होता है. जिन लोगों के मुस्कुराते समय उनके मसूड़े दिखने लगते हैं उन्हें इस प्रक्रिया से जरूर लाभ मिल सकता है.
बताएं आपको कि डर्मल फिलर्स ऐसे जेल होते हैं, जो डॉक्टर स्किन की वॉल्यूम, स्मूद लाइंस, झुर्रियां आदि रीस्टोर करने के लिए इंजेक्ट करता हैं. यह भी ऐसे इंजेक्शन होते हैं जो नॉन सर्जरी मेथड से लगाए जाते हैं.
Also Read: Air Pollution के कारण छाती में संक्रमण और निमोनिया में वृद्धि, सुरक्षित रहने के जानें उपाय
इस दौरान लिप्स में बोटॉक्स या फिर डिस्पोर्ट आदि को इंजेक्ट किया जाता है. ऐसा करने से आपकी ऑर्बिकुलरीस मसल रिलैक्स हो जाती हैं, जिससे लिप्स को शेप देने में मदद मिलती है. इस इंजेक्शन से आपके ऊपरी होंठ रिलैक्स होकर ऊपर की ओर पलट जाती है. यह एक काफी तेजी से होने वाली प्रक्रिया होती है जिसमें केवल दो मिनट का समय लगता है. अगर आप भी इनवेसिव सर्जरी नहीं करवाना चाहते हैं तो यह प्रक्रिया आपके लिए सबसे अच्छा है.
लिप फ्लिप कराने के बाद मरीज को मुंह के बल नहीं सोना चाहिए और उस रात किसी तरह की एक्सरसाइज भी नहीं करनी चाहिए. प्रक्रिया के कुछ घंटे बाद छोटे-छोटे दाने देखने को मिल सकते हैं. जबकि एक हफ्ते बाद आपको इसके पूरे नतीजे देखने को मिलेगा. डॉक्टर्स का मानना है कि लिप फ्लिप होने के नतीजे केवल दो से तीन महीने तक ही ज्यादा उभर कर दिख सकेंगे. इससे कम समय के लिए नतीजे का अर्थ इसमें शामिल की जाने वाली डोज की मात्रा काफी कम होना भी हो सकता है.